menu-icon
India Daily

Asim Riaz: आसिम रियाज ने क्यों छोड़ा 'बैटलग्राउंड'? 'बाहर निकाले जाने' पर बताया सच, बताई शो छोड़ने की असली वजह

Asim Riaz: रियलिटी शो बैटलग्राउंड में अपने व्यवहार के कारण रैपर और एक्टर आसिम रियाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अमेजन एमएक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में आसिम ने जजों और कोचों के साथ तीखी बहस छेड़ दी, जिसके बाद उनकी शो से विदाई की खबरें वायरल हो गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Asim Riaz
Courtesy: Social Media

Asim Riaz: रियलिटी शो बैटलग्राउंड में अपने तूफानी अंदाज के लिए मशहूर आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में हैं. अमेजन एमएक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में आसिम ने जजों और कोचों के साथ तीखी नोकझोंक कर विवाद खड़ा कर दिया. इस झगड़े के बाद शूटिंग रोक दी गई और आसिम के शो से निकाले जाने की खबरें सोशल मीडिया पर छा गईं. अब आसिम ने इन अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया है, जिसने उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

शो से कथित तौर पर निकाले जाने की खबरों के 48 घंटे बाद, आसिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान जारी कर मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दावा किया कि मीडिया केवल निर्देशों पर चलता है और सच्चाई को नजरअंदाज करता है. 

शो से निकाले जाने पर क्या बोले आसिम रियाज

आसिम ने साफ किया कि उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया, बल्कि उन्होंने खुद शो की स्क्रिप्ट को खारिज कर दिया. उन्होंने लिखा, 'पेड मीडिया में रीढ़ नहीं है, बस एक रेट कार्ड है. वे वही छापते हैं जो उन्हें बताया जाता है. मैं जब तय करता हूं, तब चलता हूं. ‘बाहर निकाल दिया’ चिल्लाते रहो. मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल को पलट दिया. अगली सुर्खियां, इसे गिनें.'

Asim Riaz
Asim Riaz Instagram

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैटलग्राउंड की शूटिंग के दौरान आसिम और अभिषेक मल्हान हल्की नोकझोक शुरु हुई और देखते ही देखथे ये बहस एक बड़े झगड़े में बदल गई. स्थिति तब और बिगड़ गई जब जज रुबीना दिलैक ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन आसिम ने उनका भी अपमान कर दिया.

रुबीना दिलैक के साथ विवाद

आसिम का रुबीना दिलैक के साथ टकराव भी सुर्खियों में रहा. रुबीना ने आसिम से अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने और सही दिशा दिखाने को कहा, जिसके जवाब में आसिम ने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई 'सीरियल' नहीं है. रुबीना ने उनकी टिप्पणी को अनुचित बताते हुए उन्हें अपनी सीमाओं में रहने की सलाह दी, लेकिन आसिम नहीं रुके. बाद में जज शिखर धवन ने हस्तक्षेप कर आसिम को माफी मांगने को कहा, जिसे रुबीना ने स्वीकार कर लिया.