Ashutosh Gowariker Dance Video: कौन हैं आशुतोष गोवारिकर? बेटे की शादी पर अपनी डायरेक्टेड फिल्म के गाने पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने हाल ही में नियति कनकिया से शादी की है. इस रिसेप्शन में आमिर खान, विद्या बालन, पूजा हेगड़े, अनु मलिक और कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. खैर, अब आशुतोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है जिसमें वे अपनी डायरेक्टेड फिल्म लगान के गाने मितवा पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
Ashutosh Gowariker Dance Video: जाने माने फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने हाल ही में नियति कनकिया से शादी की है. शादी के रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इस रिसेप्शन में आमिर खान, विद्या बालन, पूजा हेगड़े, अनु मलिक और कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. खैर, अब आशुतोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है जिसमें वे अपनी खूद की डायरेक्टेड फिल्म लगान के गाने मितवा पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में, कुछ लोग आशुतोष को स्टेज पर ले जाते हैं और वे मितवा पर डांस करना शुरू कर देते हैं. फिल्म मेकर जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं अपने डांसिंग टेलेंट से सभी का दिल जीत लेते हैं.
फिल्म मेकर आशुतोष ने डांस से लूटी महफिल
जैसे ही फिल्म मेकर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया नेटिजन्स इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए कहा, 'सचमुच सबसे बेहतरीन!!!' दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'शानदार !!!!! बढ़िया काम भाई.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह बहुत सुंदर है.'
आशुतोष गोवारिकर और उनके परिवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें शादी के लिए आमंत्रित किया था. उसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
कौन हैं आशुतोष गोवारिकर?
फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर अपनी मोस्ट पॉपुलर फिल्म लगान, स्वदेस, जोधा अकबर जैसे डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं.फिल्में डायरेक्ट करने के अलावा, आशुतोष गोवारिकर एक एक्टर भी हैं और उन्हें आखिरी बार मराठी सीरीज़ मानवत मर्डर्स में देखा गया था और 2023 में, उन्होंने नेटफ्लिक्स की काला पानी में काम किया था.
हालांकि उन्होंने अभी तक अपने अगली डायरेक्टेड फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन दर्शक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म निर्माता अपनी अगली फिल्म में क्या पेश करेंगे. उनकी आखिरी डायरेक्टेड फिल्म पानीपत थी जिसमें अर्जुन कपूर और कृति सनोन अहम किरदार में दिखाई दिए थे और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
Also Read
- Aurangabad Viral Video: चलती ट्रेन में अनजान यात्री को जड़ा थप्पड़! वायरल वीडियो ने मचाया बवाल, RPF ने की कार्रवाई
- 'देवदूत' बन गंदे नाले में फंसी गाय की शख्स ने बचाई जान, Video देख लोगों बोले- इंसानियत अभी जिंदा है...
- Oscars 2025: ऑस्कर 2025 में रचा गया इतिहास, कौन हैं कॉनन ओ ब्रायन? जिनकी हिंदी सुन भारतीयों के कानों से निकल गया खून!