IPL 2025

अशोक सेल्वन ने कीर्ति पांडियन का थामा हाथ, सामने आईं शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Ashok-Keerthi Wedding: साउथ सुपरस्टार अशोक सेल्वन ने एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें अब लोगों का दिल चुरा रही हैं.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: 'पिज्जा' और 'हॉस्टल' जैसी हिट फिल्मे देने वाले तमिल एक्टर अशोक सेल्वन ने शादी कर ली है. जी हां, बुधवार 13 सितंबर को एक्टर ने फिल्ममेकर अरुण पांडियन की बेटी कीर्ति पांडियन संग सात फेरे लिए. बता दें कि कीर्ति भी साउथ इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा हैं. अशोक और कीर्ति की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी हैं. हर कोई उन्हें बधाईयां दे रहा है.

 

यह भी पढ़ें- क्या वाकई बीमार हैं सनी देओल के पापा? धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर कर बताया हाल तो हेमा मालिनी बोलीं- अब चिंता की बात..

अशोक की फिल्में
अशोक सेल्वन ने तमिल फिल्‍म 'सूथु कव्वुम' से फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'पिज्जा 2', 'थेगिडी', 'सावले समाली', 'मनमथा लीलाई', 'हॉस्टल', 'सम पीपल' जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. अशोक ने अनी के डायरेक्‍शन में बनी 'निन्निला निन्निला' से तेलुगू फ‍िल्‍मों में डेब्यू किया. उनहोंने 2021 में 'मराक्कर: अरेबिकाडालिंते सिंघम' से मलयालम सिनेमा में भी एंट्री की है.

 

India Daily