menu-icon
India Daily

Dhamaal 4-Boman: धमाल 4 से कटा इस एक्टर का पत्ता? अजय देवगन की पोस्ट देख लोग क्यों कर रहे हैं ऐसे कमेंट?

Dhamaal 4-Boman: अजय देवगन ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धमाल 4 की घोषणा करके अपने फैंस को खुश कर दिया है. हालांकि, लगता है कि एक्टर की पोस्ट ने नेटिजन्स को निराश कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhamaal 4-Boman
Courtesy: Social Media

Dhamaal 4-Boman: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धमाल 4 की घोषणा करके अपने फैंस को खुशी का मौका दिया है. गुरुवार (10 अप्रैल) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय ने सेट से अपने सह-कलाकारों और फिल्म के मेकर्स के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं. हालांकि, लगता है कि एक्टर की पोस्ट ने नेटिजन्स को निराश कर दिया है.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा किए जाने के तुरंत बाद, फ्रैंचाइजी के फैंस ने बताया कि पिछली फिल्मों की तरह इस पार्ट में बोमन कॉन्ट्रैक्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष चौधरी कलाकारों में शामिल नहीं हैं.

अजय देवगन की पोस्ट देख नेटिजन्स हैरान

साझा की गई फोटोज में अजय के साथ संजय मिश्रा, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजीदा शेख और अंजलि आनंद भी थे. लेकिन तस्वीर में आशीष के न होने से नेटिजन्स नाराज हो गए. हालांकि, अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि शायद आशीष फिल्म में दिखाई दें.

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए नेटिजन्स पूछ रहे हैं कि 'आशीष चौधरी कहां हैं?' एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'हमें ओजी स्क्वॉड चाहिए.. धमाल 1 अभी भी दूसरे भागों से बेहतर है.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कृपया आशीष चौधरी, असरानी और संजय दत्त को भी वापस लाएं.' तीसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'धमाल आशीष चौधरी के बिना अधूरी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बामन बामन सॉरी एक बार बामन को वापस लाओ यार प्लीज़.'

धमाल 4 के बारे में

धमाल 4 हाल के दिनों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक है, और जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर इंद्र कुमार ने आधिकारिक तौर पर प्रिय फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ, जिसमें टीम महाराष्ट्र के मालशेज घाट के मनोरम परिदृश्यों के बीच शूटिंग कर रही थी. इस हाई-एनर्जी कॉमेडी की शुरुआत में खूबसूरत लोकेशन ने एक नया विजुअल अपील जोड़ा.

अजय के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पोस्ट के मुताबिक, शूटिंग का दूसरा शेड्यूल जल्द ही मुंबई में शुरू होगा. इस बार, कलाकारों में रवि किशन और विजय पाटकर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल होंगे, जो अपनी अनूठी कॉमेडी के साथ इस फिल्म में चार चांद लगाएंगे.