menu-icon
India Daily

Video Viral: आशा भोसले ने गाया विक्की कौशल का 'तौबा तौबा', 91 साल की उम्र में हुक स्टेप से मचाई धूम

आशा भोसले ने सफेद साड़ी और काले बॉर्डर में मंच पर कदम रखा और अपनी सुरमयी आवाज में 'तौबा तौबा' गाना गाया. उन्होंने न केवल इस गाने को बखूबी गाया, बल्कि इसका हुक स्टेप करते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Asha Bhosle
Courtesy: Social Media

Asha Bhosle: दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 साल की उम्र में अपनी अद्भुत गायन और प्रदर्शन कला से सभी को चौंका दिया. दुबई में हुए लिगेसी कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने करण औजला के पॉपुलर गाने 'तौबा तौबा' को गाकर और उसका हुक स्टेप दोहराकर दर्शकों का दिल जीत लिया. 

आशा भोसले ने सफेद साड़ी और काले बॉर्डर में मंच पर कदम रखा और अपनी सुरमयी आवाज में 'तौबा तौबा' गाना गाया. उन्होंने न केवल इस गाने को बखूबी गाया, बल्कि इसका हुक स्टेप करते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है.

शानदार प्रस्तुति के साथ जीता दिल

करण औजला का भावुक संदेश गाने के मूल गायक करण औजला ने इस ऐतिहासिक पल को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, 'संगीत की साक्षात देवी आशा भोसले जी ने मेरे गाने 'तौबा तौबा' को गाया है. यह गाना एक छोटे गांव के लड़के ने लिखा, जिसने संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली. आज यह गाना एक लीजेंड ने गाया, और यह पल मेरे लिए अमूल्य है. उन्होंने इसे मुझसे बेहतर गाया.'
करण ने यह भी कहा कि यह पल उनके लिए प्रेरणादायक है और उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि वह इसी तरह नई धुनें और यादें बनाते रहेंगे. 

आशा भोसले की इस प्रस्तुति पर बॉलीवुड और संगीत जगत से जमकर तारीफ मिली. अदिति सिंह शर्मा ने कहा, 'यह कितना प्यारा है. विश्वास नहीं होता कि वह 91 साल की उम्र में भी गायन और नृत्य में इतनी कमाल हैं.'नील नितिन मुकेश ने लिखा, 'वह लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगी. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें.' एली अवराम ने उनकी प्रस्तुति को 'सच्ची कला का उदाहरण' बताया.

आशा भोसले का शानदार प्रदर्शन

संगीत की विरासत आशा भोसले का यह प्रदर्शन उनके करियर और संगीत के लिए उनकी असीम ऊर्जा का प्रमाण है. दुबई के लिगेसी कॉन्सर्ट में उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. उनके साथ मंच पर सोनू निगम भी थे, जिन्होंने इस आयोजन को और खास बना दिया.

91 साल की उम्र में भी आशा भोसले की आवाज और जोश ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक कलाकार हैं बल्कि एक अद्वितीय लीजेंड हैं, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी.