नई दिल्ली: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' इन दिनों चर्चा के समंदर में सराबोर है. फिल्म को लेकर कई दिनों से काफी अपडेट सामने आ रही थी. अब फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता की पहली झलक सामने आई है.
टीवी के राम यानी अरुण गोविल जो कि नितेश तिवारी की फिल्म में भगवान राम के पिता यानी राजा दशरथ का रोल अदा करेंगे. शूटिंग के दौरान इनकी एक झलक देखने को मिली है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
#Ramayana shubharambh 🛐🐚🪷🏹🌅 pic.twitter.com/kOHD3cukKf
— Raymond (@kapoorempire) April 3, 2024
इस तस्वीर को आप ध्यान से देखें तो इसमें अरुण गोविल लंबे बाल-दाढ़ी के साथ-साथ मुकुट पहने नजर आ रहे हैं. इस अवतार में उनको देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अरुण के साथ आपको दो छोटे बच्चे भी नजर आएंगे जो भगवान राम और लक्ष्मण के बाल रूप हैं.
Awesome !! #NiteshKumarTiwari's #Ramayana Class Looks that. 🔥💫#ArunGovil sir who is also known as Lord Ram in #RamanandSagar's Ramayan 90's he is playing the role of King Dasharath 💫
— DHRUVIL (@DhruvilzSRK) April 4, 2024
Stills from Ramayana Set !!
Costume and set design are looking so good and appropriate ✨… pic.twitter.com/HMJdpR7ptv
इसके अलावा, सेट से लारा दत्ता का रोल भी सामने आया है जिसमें वह पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही है. लारा ने पर्पल साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वैलरी कैरी की है, जो उनके लुक को कंपलीट कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में लारा कैकेयी( राजा दशरथ की तीसरी पत्नी) का रोल अदा कर रही हैं. इस रोल में लारा को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
वायरल तस्वीरों में आपको रामायण के भव्य सेट की झलक देखने को मिलेगी जो कि काफी सुंदर है. फोटो में डायरेक्टर नितेश तिवारी नजर आ रहे हैं जो कि एक्टर्स से बाते करते दिख रहे हैं. अरुण गोविल और लारा के अलावा उनकी क्रू भी नजर आ रही है.