menu-icon
India Daily

चड्ढी बनियान पहनकर एयरपोर्ट गए थे अरशद वारसी, जया बच्चन ने लगाई लताड़, 'ढंग के कपड़े पहनो'

जया बच्चन अक्सर हेडलाइन में बनी रहती हैं. अभी हाल ही में अभिनेत्री ने संसद में अपने नाम के आगे बच्चन लगाए जाने पर विरोध जताया था. अब जया बच्चन को लेकर अरशद वारसी ने बताया कि वो भी एक बार जया बच्चन के गुस्से का शिकार हुए हैं. एक्ट्रेस ने उन्हें उनके कपड़ें को लेकर ट्रोल किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
arshad warsi
Courtesy: Social Media

जया बच्चन अक्सर हेडलाइन में बनी रहती हैं. अभी हाल ही में अभिनेत्री ने संसद में अपने नाम के आगे बच्चन लगाए जाने पर विरोध जताया था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वह गुस्सा हुई हैं. अक्सर वह कभी पैप्स पर तो कभी एयरपोर्ट पर तो कभी किसी इवेंट पर गुस्सा होती दिखाई देती हैं. सिर्फ पैप्स ही नहीं बल्कि जया बच्चन ने तो एक बार एक्टर अरशद वारसी को भी बुरी तरह से फटकार लगा दी थी. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद अरशद वारसी ने बताया है कि उनको भी जया बच्चन की डांट का सामना करना पड़ा है.

Arshad Warsi ने बताया कि एक्टर्स की पर्सनैलिटी काफी नाजुक होती है. आप उन्हें हल्का सा कुछ टॉपिक से हटकर कह दें तो वो नाराज हो जाते हैं. अभिनेता ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनको फिल्मों में मौका जया बच्चन ने ही दिया था. अभिनेता ने फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से एक्टिंग में डेब्यू किया था.

अरशद वारसी ने बताई सच्चाई

अरशद वारसी ने एक यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में फ्रैंक रवैये को नहीं पसंद किया जाता है, और साथ ही शुरुआती करियर में उनके अनफिल्टर्ड बिहेवियर के कारण उनको जया बच्चन के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था. अरशद ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर ठीक तरीके से कपड़े नहीं पहने थे जिस कारण उनको जया बच्चन ने डांटा है.

अरशद वारसी ने बताया, 'मैं उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में नया था और मुझे किसी भी चीजों की इतनी समझ नहीं थी क्योंकि मैं एक अलग दुनिया से आया था. मेरी पहली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' की शूटिंग के लिए हम हैदराबाद गए थे. हैदराबाद जाने के दौरान मैंने एयरपोर्ट के लिए चड्डी और बनियान पहनी थी और फ्लाइट पर बैठ गया. पहले तो लोग वैसे ही घूमते थे डांस-वांस करते थे लेकिन जब जया जी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे मैसेज किया की- 'श्री वारसी को सफर के दौरान ढंग के कपड़े पहनने के लिए कहें.'