Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

पहली पत्नी ने लगाए बलात्कार के आरोप तो अरमान मलिक ने इमारत से कूदने की दे डाली धमकी

अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस हाउस में दिखाई दे रहे हैं, शो में यूट्यूबर काफी अच्छा खेल रहे हैं. अरमान अपनी दोनों पत्नी संग शो में पहुंचे थे जिसमें से एक पत्नी शो से बाहर हो गई. बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक का विवादों से काफी नाता रहा लेकिन एक बार अरमान इतना परेशान हो गए कि वह सुसाइड करने जा रहे थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
armaan malik
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Armaan Malik: अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस हाउस में अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ दिखाई दे रहे हैं. यूट्यूबर अपनी दोनों पत्नियों के साथ शो में पहुंचे थे लेकिन पायल को कम वोट मिले जिसके कारण उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा. अरमान मलिक वैसे तो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक का इससे पहले कई विवादों से नाता रहा है. इन सब से परेशान आकर Armaan Malik ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी. तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से विवादों से इनका नाता रहा?

वैसे तो Youtuber पर कई आरोप लगे है लेकिन अरमान मलिक पर एक बार उनकी नौकरानी के साथ रेप करने का आरोप लगा था. इससे तंग आकर अरमान मलिक ने 6 मंजिला से कूदने की धमकी दी थी और कहा था कि जब तक उनके ऊपर से ये आरोप नहीं हटाया गया तब तक वह छत से नीचे नहीं उतरेंगे. पुलिस ने उन्हें काफी समझाया तब वह जाकर नीचे उतरे.

अरमान मलिक ने कही ये बात

खबरों की मानें तो अरमान मलिक ने एक बार अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ एक होटल में चेक इन किया था. दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद अरमान छह मंजिला की इमारत पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे. इस बात को सुनते ही पायल मलिक वहां पहुंची और उन्हें नीचे उतरने को कहने लगी. फिर भी यूट्यूबर इससे उतरे नहीं और उन्होंने कहा कि पहले उनके ऊपर लगे आरोपों को हटाया जाए. 

जब अरमान नीचे आए तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पायल मलिक और बहनों निशा और संगीता ने उनको ऐसा कर दिया. इसके साथ ही बिग बॉस कंटेस्टेंट बोले कि उन पर जो पायल ने नौकरानी संग बलात्कार करने के आरोप लगाए हैं वह झूठे हैं.