नई दिल्ली: अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. अब इस बीच एक्टर अपने नए पोस्ट को लेकर सुर्खियों में है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि न्यू-ईयर के साथ-साथ हर किसी ने कुछ नया किया है. वहीं अब अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी अपने में कुछ बदलाव किए है जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है.
Also Read
दरअसल, अर्जुन कपूर ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने खुद के पैर में टैटू बनवाया है. इस टैटू की हर कोई काफी तारीफ कर रहा है. अर्जुन ने नए साल का स्वागत एक पॉजिटिव सोच के साथ किया, उन्होंने अपने पैर के पिछले हिस्से पर एक बेहतरीन टैटू बनवाया है जिसमें 'राइज' लिखा हुआ है.
आपको बता दें कि इसका वीडियो खुद अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. एक्टर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम जो थे उसकी राख से ही हम वह बन सकते हैं जो हमें बनना है.' इसी के साथ उन्होंने कुछ हैशटैग्स भी लिखे हैं जिसमें #RisingFromTheAshes #Inked #2024 आदि शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर अर्जुन का ये टैटू वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. नेटिजन्स के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने '2 स्टेट्स', 'इशकजादे' और 'मुबारकां' जैसी शानदार फिल्में की हैं. अभिनेता जल्द रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे, इस फिल्म में अर्जुन के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह दिखाई देंगी.