menu-icon
India Daily

Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद ज्यादा खुश हैं अर्जुन कपूर? अवॉर्ड्स शो में बातों से दिया हिंट

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियो से अपने लाखों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सालों तक डेट करने के बाद ये जोड़ा अलग हो गया. अब एक अवॉर्ड शो में एक्टर ने मजाक में कहा कि अकेले रहना उनके और बाकी सभी के लिए फायदेमंद है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Arjun Kapoor
Courtesy: Social Media

Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप में उम्र के फासले को लेकर खबरों में बने रहते थे. हालांकि सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया जिससे उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. अब, जब वह शोशा रील अवॉर्ड्स के होस्ट बने, तो एक्टर ने मजाक में कहा कि अकेले रहना उनके और बाकी सभी के लिए फायदेमंद है.

अर्जुन ने चुटकी लेते हुए कहा कि अकेले रहना इतनी बुरी बात नहीं है और कहा, आज वह अकेले ही सही लेकिन उन्हें लगता है कि अकेले रहना सभी के लिए और उनके लिए इतनी बुरी बात नहीं है. फायदा सबका ही है. क्योंकि उन्हें अकेले होस्ट होने के लिए पैसे मिलेंगे, और बाकी लोगों को कम बकवास सुननी पड़ेगी, एक्टर ने कहा क्योंकि लोगों का अटेंशन स्पैन कम हो गया है.

कितने सालों से डेट कर रहे थे अर्जुन और मलाइका?

अर्जुन और मलाइका ने 2018 में अपने रिश्ते की पुष्टि की और हमेशा सोशल मीडिया पर इसके बारे में खुलकर बात की, अपनी छुट्टियों से एक साथ भावुक तस्वीरें पोस्ट कीं. दोनों ने आठ साल तक एक दूसरे को डेट किया, इसके बाद कई फैंस का मानना था कि दोनों शादी करने वाले हैं. हालांकि, 2024 में, वे अलग हो गए. जब ​​उनके अलग होने की खबरें ऑनलाइन सामने आईं, तो अर्जुन ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान इस खबर पर मुहर लगाई की दोनों अलग हो गए हैं.

इसके बावजूद, वे दोनों एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. फरवरी में, अर्जुन मलाइका के टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर में एक गैस्ट के रूप में दिखाई दिए.

मलाइका के डांस के फैन बने अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के प्रमोशन के लिए मलाइका के शो में पहुंचे जहां वह मलाइका के डांस परफॉर्मेंस को देखकर दंग रह गए. जब अर्जुन से मलाइका के मशहूर गानों पर उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, उनकी बोलती काफी सालों से बंद है और वह अभी भी चुप रहना चाहते हैं, लेकिन वह मलाइका की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे.