क्यों ब्रेकअप के बाद भी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका से मिलने पहुंचे थे अर्जुन कपूर, कह दी ऐसी बात, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में बेहद कुछ हुआ. उसमें से एक था जब मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया. उस दौरान एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर उनके साथ मजबूती से खड़े थे जिसे देख हर किसी के मन में लाखों सवाल उठे.
Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में उस समय के बारे में बताया जब वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के लिए तब मौजूद थे, जब 11 सितंबर, 2024 को उनके पिता अनिल मेहता का निधन हो गया था. अब इसी बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह मलाइका के साथ अपने रिश्ते का सम्मान करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा कि वह खुद को एक अच्छा साथी मानना चाहेंगे. हालांकि, उनके पिछले दुखों ने आज उनके रोमांटिक रिश्तों को लेकर उनके नजरिए को काफी प्रभावित किया है.
ब्रेकअप के बाद भी क्यों एक्स गर्लफ्रेंड के साथ थे अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर हाल ही में राज शमनी के साथ खुलकर बातचीत करने के लिए बैठे. बातचीत के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां की मृत्यु और उनके माता-पिता के अलगाव ने उन्हें इस मानसिकता के साथ रिश्ते में आने के लिए प्रेरित किया कि यह रिश्ता टिक नहीं पाएगा. अर्जुन ने बताया कि वह अपने निजी जीवन में उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं. बातचीत के दौरान, अर्जुन से यह भी पूछा गया कि जब मलाइका को सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी, तो वह उनके लिए क्यों मौजूद रहे.
अर्जुन ने बताया कि उनका यह फैसला उस समय से आया जब उनकी सौतेली मां और पिता की दूसरी पत्नी श्रीदेवी का 2018 में अचानक निधन हो गया था. इसी बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब डैड और खुशी-जान्हवी के साथ जो हुआ, तो एक आवेग था. अगर मैंने किसी के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाया है, तो मैं हमेशा यह विश्वास करना चाहूंगा कि मैं अच्छे और बुरे की परवाह किए बिना वहां रहूंगा. अगर मुझे अच्छे के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो मैं वहां रहूंगा. और अगर मुझे बुरे के लिए जरूरत है, तो भी मैं वहां रहूंगा. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जिसके बहुत सारे दोस्त हों, मैं यह सबके लिए नहीं कर रहा हूं. अगर वह व्यक्ति मुझे वहां नहीं चाहता है, तो मैं दूरी बनाए रखूंगा, जैसा कि मैंने अतीत में किया है.'
इस वजह से सोशल मीडिया पर आए अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने उसी बातचीत में साझा किया कि मीडिया और इंडस्ट्री कैसे बदल गई है. उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपनी शुरुआत की थी, तो बहुत सी बातें गुप्त रखी जा सकती थीं. हालांकि, अब एक ऐसा दौर है जो सब कुछ जानना चाहती है. उन्होंने निजी व्यक्ति होने के बारे में बताया और कहा कि आलिया भट्ट, वरुण धवन और करण जौहर ही थे जिन्होंने उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए मजबूर किया.
उन्होंने कहा, 'गपशप करना एक बात है, लेकिन जैसे ही आप किसी बात की पुष्टि करते हैं, सब कुछ जानने की चाहत रखने की संस्कृति बन जाती है. आजकल, आप बिना 'स्पॉट' किए किसी रेस्टोरेंट में नहीं जा सकते. हर किसी के पास फोन है, पैप्स को भूल जाइए. यह रिश्ते को सस्ता बनाता है. अपने साथी के बारे में गरिमापूर्ण तरीके से खुलकर बात करना समझदारी है. सोशल मीडिया पर आने में मुझे थोड़ा समय लगा. वरुण धवन और आलिया भट्ट और करण जौहर ने मुझे 2 स्टेट्स के बाद सोशल मीडिया पर आने के लिए मजबूर किया'
Also Read
- Robin Uthappa Arrest Warrant: रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, EPF फ्रॉड में जाएंगे जेल
- अंबेडकर विवाद में मायावती की एंट्री: कांग्रेस-बीजेपी में हुई हाथापाई के बाद 24 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन का एलान
- सर्द रात में चोरी-चोरी मिले प्रेमी, गांववालों ने पकड़कर दे दी ऐसी सजा; खुशी का नहीं रहा ठिकाना