Mere Husband Ki Biwi Collection Day 1: रिलीज के पहले ही दिन 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का हुआ डब्बागोल? बस इतने बटोर पाई नोट
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की रोमांटिक कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फ्लॉप? आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस के पहले दिन की भविष्यवाणी. बता दें कि फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है.
Mere Husband Ki Biwi Collection Day 1: आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. साथ ही इस फिल्म से स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
रिलीज के पहले ही दिन 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का हुआ डब्बागोल?
ओपनिंग डे पर फिल्म की काफी धीमी शुरुआत हुई है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 1-2 करोड़ रुपये में सिमटकर ही रह जाएगी. इस फिल्म को छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है. दर्शक इन दिनों सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने भले ही सिनेमाघरों में दस्तक दे दी हो, लेकिन पहले दिन की कमाई इस बात का संकेत है कि फिल्म को अपनी जगह बनाने में थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी. दर्शकों की पसंद फिलहाल दूसरी फिल्मों की ओर अधिक झुकी हुई है.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि मेरे 'हसबैंड की बीवी' एक दिल्ली के प्रोफेशनल की कहानी है, जो एक कॉम्पलीकेटेड लव ट्रायंगल में फंस जाता है. जब उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड फिर से उसकी जिंदगी में आती है, फिर उसी समय वह एक नई लड़की के लिए प्यार में पड़ जाता है, जिससे वहीं से फिर गलतफहमियां शुरू हो जाती है जो खूब हंसाती हैं. अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन कर पाती है.