Mere Husband Ki Biwi Collection Day 1: आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. साथ ही इस फिल्म से स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
रिलीज के पहले ही दिन 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का हुआ डब्बागोल?
ओपनिंग डे पर फिल्म की काफी धीमी शुरुआत हुई है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 1-2 करोड़ रुपये में सिमटकर ही रह जाएगी. इस फिल्म को छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है. दर्शक इन दिनों सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं.
ऐसे में फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म छावा की आंधी में टिक नहीं पा रही है. जानकारी के मुताबिक 'मेरे हसबैंड की बीवी' का बजट करीब 60 करोड़ रुपये है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की नई फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदारों में नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
बस इतने बटोर पाई नोट
फिल्म की ओपनिंग डे पर शुरुआत उम्मीद से काफी धीमी रही है. सूत्रों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 1-2 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन ही कर पाएगी. फिल्म के समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिससे फिल्म को एक मजबूत शुरुआत नहीं मिल पाई है.
कड़ी टक्कर का सामना कर रही फिल्म
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को इस समय कड़ी टक्कर मिल रही है, खासकर विक्की कौशल की फिल्म से, इन दिनों दर्शक अधिकतर विक्की की फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं, जिससे अर्जुन कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, फिल्म का कंटेंट भी दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है.
अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने भले ही सिनेमाघरों में दस्तक दे दी हो, लेकिन पहले दिन की कमाई इस बात का संकेत है कि फिल्म को अपनी जगह बनाने में थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी. दर्शकों की पसंद फिलहाल दूसरी फिल्मों की ओर अधिक झुकी हुई है.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि मेरे 'हसबैंड की बीवी' एक दिल्ली के प्रोफेशनल की कहानी है, जो एक कॉम्पलीकेटेड लव ट्रायंगल में फंस जाता है. जब उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड फिर से उसकी जिंदगी में आती है, फिर उसी समय वह एक नई लड़की के लिए प्यार में पड़ जाता है, जिससे वहीं से फिर गलतफहमियां शुरू हो जाती है जो खूब हंसाती हैं. अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन कर पाती है.