Arijit Singh at Ujjain Mahakaleshwar Temple: जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन के पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान इस जोड़े ने मंदिर की विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में हिस्सा लिया, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव माना जाता है. अरिजीत और उनकी पत्नी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है. उज्जैन के शिप्रा नदी के तट पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और भगवान शिव के भक्तों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है.
अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी ने सुबह के ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भस्म आरती में भाग लिया. इस दौरान अरिजीत नारंगी कुर्ते में और माथे पर चंदन का तिलक लगाए भक्ति में लीन दिखे. उनकी पत्नी ने लाल साड़ी पहनी थी और पूरे अनुष्ठान में उनके साथ रहीं. दोनों की भक्तिमय उपस्थिति ने मंदिर के आध्यात्मिक माहौल को और भी खास बना दिया.
भस्म आरती महाकालेश्वर मंदिर की सबसे पवित्र परंपरा है, जो सुबह 3:30 से 5:30 बजे के बीच ब्रह्म मुहूर्त में आयोजित होता है. इस समय मंदिर के द्वार खोले जाते हैं, और बाबा महाकाल को पंचामृत (दूध, दही, घी, चीनी और शहद का मिश्रण) से स्नान कराया जाता है. इसके बाद भगवान शिव को भांग और चंदन से सजाया जाता है. ढोल और शंख की पवित्र ध्वनियां इस समारोह की भव्यता को बढ़ाती हैं. माना जाता है कि भस्म आरती में भाग लेने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. खासकर महाशिवरात्रि और श्रावण के महीने में यह अनुष्ठान और भी खास हो जाता है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Singer Arijit Singh offered prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/20pflLA1bE
— ANI (@ANI) April 20, 2025
अरिजीत सिंह, जिन्हें उनकी मधुर आवाज और भावनात्मक गीतों के लिए जाना जाता है, इस बार अपनी भक्ति से फैंस का दिल जीत रहे हैं. मंदिर में उनकी सादगी और भक्ति ने उनके फैंस के बीच एक नई चर्चा छेड़ दी है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस उनकी आध्यात्मिक यात्रा की सराहना कर रहे हैं.