Arijit Singh Mumbai Concert 2025: मोस्ट पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में 2024-2025 में भारत के पांच शहरों में अपने मोस्ट अवेटेड म्यूजिक कॉन्सर्ट की घोषणा की. इस दौरे की शुरुआत 30 नवंबर 2024 से हुई और यह 27 अप्रैल 2025 तक चलेगा. अरिजीत अपने हिट गानों जैसे तुम ही हो, अगर तुम साथ हो, सोच न सके, केसरिया, और अपना बना ले समेत कई गीत अपने फैंस के लिए गाएंगें.
अरिजीत के मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट आज, 22 दिसंबर 2024 को डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर लाइव हुए, जिसमें टिकट की कीमतों ने सभी को चौंका दिया. सबसे महंगा टिकट ₹95,000 में बिक रहा है, जो अब तक के सबसे महंगे संगीत कार्यक्रम टिकटों में से एक है. इससे पहले ₹85,000 की कीमत वाले टिकट महज चार मिनट में बिक गए थे.
इस नई कीमत वाले टिकट को 'HSBC स्टारस्ट्रक डायमंड एक्सपीरियंस राइट' नाम दिया गया है. इस टिकट में विशेष अनुभव शामिल हैं, जैसे, दो लोगों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट. ओपन बार, जिसमें अल्कोहलिक और नॉन-अल्कोहलिक पेय उपलब्ध होंगे. स्टॉक्ड स्नैक्स बुफे, जिसमें प्रीमियम स्नैक्स का ऑप्शन होगा.
जिन फैंस के लिए ₹95,000 खर्च करना संभव नहीं है, उनके लिए गोल्ड सेक्शन के टिकट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹13,500 है. गोल्ड सेक्शन में स्टैंडिंग फैन-पिट शामिल है, जो दर्शकों को गायक के करीब से परफॉर्मेंस देखने का मौका देता है. इसके अलावा, प्लेटिनम सेक्शन के टिकट ₹25,000 में उपलब्ध हैं, जिनमें समर्पित बैठने की व्यवस्था की गई है.
अरिजीत सिंह के टिकट की कीमतें अब गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर की टिकट कीमतों से भी ज्यादा हैं. दिलजीत के सबसे महंगे टिकट की कीमत ₹80,000 थी, लेकिन अरिजीत ने ₹95,000 तक पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
अरिजीत सिंह का मुंबई कॉन्सर्ट 23 मार्च 2025 को जियो वर्ल्ड गार्डन, बांद्रा में आयोजित किया जाएगा. बता दें की यह शाम 6 बजे से शुरू होगा. इस मोस्ट अवेटेड दौरे का आयोजन इवेंट कंपनियों ईवा लाइव और तारिश एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.
अरिजीत सिंह के फैंस के बीच उनके लाइव परफॉर्मेंस को लेकर जबरदस्त उत्साह है. जैसे-जैसे कॉन्सर्ट की तारीख करीब आ रही है, टिकटों की बिक्री और शो के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है.