menu-icon
India Daily

Arbaaz Khan: दूसरी बार घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं अरबाज खान, जानिए कौन हैं शौरा खान?

Arbaaz Khan: मलाइका से तलाक लेने के कुछ सालों बाद अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करना शुरू किया था. दोनों ने काफी वक्त एक दूसरे को डेट किया फिर दोनों अलग हो गए. अब खबर आ रही हैं जॉर्जिया एंड्रियानी के बाद फिर से इनकी लाइफ में प्यार आ गया है तो चलिए जानते हैं कि आखिर अरबाज किस हसीना के प्यार में पड़ गए.

auth-image
Edited By: Priya Singh
arbaaz

हाइलाइट्स

  • दूसरी बार घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं अरबाज खान
  • इस हसीना को सलमान के भाई कर रहे हैं डेट

नई दिल्ली: सलमान खान के भाई अरबाज खान इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया है. अरबाज खान जो कि इन दिनों फिर चर्चा में आ गए है क्योंकि वह अब फिर से एक हसीना को डेट कर रहे हैं. मलाइका से तलाक लेने के कुछ सालों बाद अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट करना शुरू किया था. दोनों ने काफी वक्त एक दूसरे को डेट किया फिर दोनों अलग हो गए. अब खबर आ रही हैं जॉर्जिया एंड्रियानी के बाद फिर से इनकी लाइफ में प्यार आ गया है तो चलिए जानते हैं कि आखिर अरबाज किस हसीना के प्यार में पड़ गए.

अरबाज खान को फिर मिला उनका प्यार

दरअसल, अरबाज खान को एक बार फिर से प्यार हुआ और उनका नाम शौरा खान है जो कि मेकअप आर्टिस्ट हैं. खबरों की मानें तो अरबाज जल्द अपनी लेडीलव से शादी भी करने वाले हैं. दोनों अपने रिश्तें को लेकर काफी ज्यादा कमिटेड हैं और अब शादी करना चाहते हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इनकी शादी में सिर्फ इनके घर के लोग ही शामिल होंगे. 

दूसरी बार दूल्हा ूबनने वाले हैं अरबाज खान

आपको बता दें कि इससे पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा को डेट किया था जिससे इन्होंने शादी भी की थी. दोनों ने 19 साल बाद साल 2017 को एक दूसरे से तलाक ले लिया है. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है. मलाइका के बाद अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी में अपना प्यार देखा और इन्हें डेट करना शुरू किया. दोनों को कई इवेंट में भी साथ देखा गया था. हालांकि, अब अभिनेता शौरा को डेट कर रहे हैं और उनसे ही शादी करने वाले हैं. 56 साल की उम्र में अरबाज फिर से दुल्हन बनने वाले हैं.