menu-icon
India Daily

Arbaaz-Shura: हनीमून के लिए रवाना हुए अरबाज और शौरा, हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर नजर आया कपल

Arbaaz-Shura: सामने आई तस्वीर में अरबाज खान और शौरा खान को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. इनकी इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
arbaaz

हाइलाइट्स

  • शौरा और अरबाज एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
  • हनीमून के लिए रवाना हुए कपल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अरबाज ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से शादी की है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इनकी शादी अर्पिता खान के घर पर हुई थी जहां पर कुछ करीबी दोस्त और फैमिली वाले शामिल हुए थे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं हैं. शादी के बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. अब इस बीच अरबाज खान और शौरा खान दोनों अपने हनीमून के लिए भी रवाना हो चुके हैं जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

शौरा और अरबाज एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

दरअसल, सामने आई तस्वीर में अरबाज खान और शौरा खान को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. इनकी इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शौरा और अरबाज दोनों कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. दोनों इस दौरान कैजुअल लुक में दिखाई दिए. शौरा पैपराजी को देख अपना मुंह छिपाती दिखीं वहीं अरबाज भी कैमरे के सामने पोज देने से बचते रहे. शौरा और अरबाज के लिए ये डबल सेलिब्रेशन है पहला तो उनका हनीमून और दूसरा न्यू- ईयर दोनों चीज अरबाज और शौरा साथ में मनाएंगे.

हनीमून के लिए रवाना हुए कपल

वहीं इन दोनों के इस वीडियो को देख लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा आप दोनों की जोड़ी को भगवान सलामत रखे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वह बहुत ज्यादा शरमा रही है और अपनी स्माइल को छिपा रही है. वहीं एक ने लिखा इसका नाम मलाइका 2 रख दो. वहीं एक यूजर ने कहा इज्जतदार लड़की से शादी करो खुश रहोगे जो आपकी कदर करे शादी को समझे.