menu-icon
India Daily

AR Rahman: कैसी है एआर रहमान की हालत? तमिलनाडु CM एमके स्टालिन ने दी अपडेट, बोले- 'मैंने डॉक्टरों से बात की...'

एआर रहमान की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें तुरंत तमिलनाडु के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगर के स्वास्थ की खबर सुन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तुरंत उनकी हालत के बारे में पूछा. उन्होंने सिंगर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
AR Rahman
Courtesy: Social Media

AR Rahman: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें तुरंत तमिलनाडु के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगर के स्वास्थ की खबर सुन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तुरंत उनकी हालत के बारे में पूछा. उन्होंने गायक-संगीत डायरेक्टर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

उन्होंने लिखा, 'मैंने संगीत के उस्ताद एआर रहमान के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में सुना. मैंने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे. मुझे यह सुनकर खुशी हुई,'

कैसी है एआर रहमान की तबीयत?

सिंगर के तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम के बेटे उदय स्टालिन ने लिखा, 'मैं संगीत के उस्ताद एआर रहमान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वह जल्द ही घर लौट आएंगे.' 

एआर रहमान को क्या हुआ? 

एआर रहमान को उनकी टीम के अनुसार यात्रा के बाद निर्जलीकरण और गर्दन में दर्द के बाद चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक, डॉक्टरों के किए गए सभी टेस्ट में 58 साल के रहमान की हालत सामान्य पाई गई और उन्हें आज ही छुट्टी मिलने की संभावना है. संगीत के उस्ताद की टीम ने उन 'फर्जी' रिपोर्टों का भी खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें 'सीने में दर्द' के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रहमान की टीम ने कहा,'यह (दिल की समस्याओं पर) अब झूठी खबरें फैल रही हैं. रहमान अस्पताल गए क्योंकि उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था और यात्रा के कारण उनकी गर्दन में दर्द हो रहा था,'  

रहमान इस समय में अपने संगीत प्रोजेक्ट्स और कई गिग्स में व्यस्त हैं. गायक पिछले महीने चेन्नई में अपने मैथमेटिक्स टूर कॉन्सर्ट के दौरान एड शेरन के साथ शामिल हुए थे. इस महीने की शुरुआत में, उन्हें 3 मार्च को मुंबई में HT मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स में देखा गया था. एआर रहमान धनुष और कृति सनोन अभिनीत तेरे इश्क में के लिए संगीत तैयार करने के लिए तैयार हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म रांझणा का सीक्वल है.