menu-icon
India Daily

एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो अस्पताल में भर्ती, करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, जानें अब कैसी है हालत

फेमस सिंगर एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो को हाल ही में एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इस दौरान उनके एक्स हसबैंड एआर रहमान उनके साथ रहे. हालांकि अभी उनकी बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saira Rahman Hospitalized
Courtesy: social media

Saira Rahman Hospitalized: फेमस सिंगर एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो को हाल ही में एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इस दौरान उनके एक्स हसबैंड एआर रहमान उनके साथ रहे. हालांकि अभी उनकी बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो अस्पताल में भर्ती

सायरा बानो के हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए आईएएनएस के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, 'कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस चुनौतीपूर्ण समय में उनका एकमात्र ध्यान शीघ्र स्वस्थ होने पर है. वह अपने आस-पास के लोगों की चिंता और समर्थन की गहराई से सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं.'

करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी

इसके बाद सायरा ने रहमान और दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त किया, “सायरा रहमान इस कठिन समय के दौरान उनके अटूट समर्थन के लिए लॉस एंजिल्स के अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और उनकी पत्नी शादिया के साथ-साथ वंदना शाह और रहमान के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं. वह वास्तव में उनकी दयालुता और प्रोत्साहन के लिए आभारी हैं, भगवान भला करे.” उन्होंने आगे कहा, “श्रीमती सायरा रहमान भी इस अवधि के दौरान गोपनीयता चाहती हैं और अपने समर्थकों और शुभचिंतकों की समझ के लिए आभार व्यक्त करती हैं.”

एआर रहमान और सायरा का तलाक

रहमान और सायरा ने 29 साल की शादी के बाद पिछले साल नवंबर में अलग होने की घोषणा की थी. वंदना द्वारा पोस्ट किए गए एक बयान में, उन्होंने साझा किया था, “शादी के कई सालों के बाद, सायरा और उनके पति, ए.आर. रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. यह निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है."

'मैं एआर से ब्रेक लेना चाहती थी'

उनके अलग होने की अटकलें जारी रहने के बाद, सायरा ने एक वॉयस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं. यही कारण है कि मैं एआर से ब्रेक लेना चाहती थी, लेकिन मैं पूरे यूट्यूब यूट्यूबर्स, तमिल मीडिया से अनुरोध करूंगी कि कृपया उनके खिलाफ कुछ भी बुरा न कहें. वह एक अनमोल इंसान हैं, दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं."