menu-icon
India Daily

A R Rahman के सपोर्ट में उतरीं Ex वाइफ सायरा, बताया तलाक की वजह!

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के बीच पिछले 29 सालों का शादीशुदा जीवन अब खत्म हो चुका है. दोनों ने 19 नवंबर को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने का ऐलान किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
a r rahman
Courtesy: x

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के बीच पिछले 29 वर्षों का शादीशुदा जीवन अब खत्म हो चुका है. दोनों ने 19 नवंबर को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने का ऐलान किया था. इस फैसले के बाद से कई तरह की अटकलें और अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं. इन अफवाहों को लेकर सायरा बानो ने अब खुद मीडिया के सामने आकर सफाई दी और अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी.

एआर रहमान और सायरा बानो का 29 साल का रिश्ता

एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी, और इस दौरान उनका रिश्ता एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखा जाता था. इस जोड़ी के तीन बच्चे भी हैं. दोनों की शादी के 29 सालों में कई बार उनके बीच के मजबूत रिश्ते को लेकर मीडिया में सकारात्मक चर्चाएं हुईं, और सायरा बानो हमेशा अपने पति के साथ किसी खास मौके पर सशक्त रूप में नजर आईं. हालांकि, हाल ही में दोनों ने अपनी शादी के 29 साल बाद अलग होने का ऐलान कर दिया.

सायरा बानो का वॉयस नोट और अफवाहों का खंडन

रहमान और सायरा के सेपरेशन के बाद सोशल मीडिया और अन्य खबरों में यह अफवाहें उड़ने लगीं कि उनके रिश्ते में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप था, या फिर उनके अलग होने की वजह कुछ और ही है. इन अफवाहों को लेकर सायरा बानो ने अब खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है.

सायरा ने एक वॉयस नोट के जरिए मीडिया से बात की और उन सभी गलत खबरों और अटकलों पर खेद जताया, जो उनके रिश्ते से जुड़ी थीं. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच कोई तकरार या कोई बाहरी कारण नहीं था. यह हमारा पर्सनल फैसला है, जिसे हमने म्यूचुअली लिया है. मैं चाहती हूं कि सभी अफवाहों को नकारा किया जाए और हमारे फैसले का सम्मान किया जाए.'

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच आपसी समझ और सम्मान हमेशा बना रहेगा, और वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भी पूरी तरह से सहमति में हैं. सायरा ने यह साफ किया कि उनका और रहमान का अलग होना किसी भी तरह से एक नकारात्मक घटना नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन का एक नया चैप्टर है.

अफवाहों का खंडन और रिश्ते की समझ

सायरा के वॉयस नोट के बाद, यह साफ हो गया कि एआर रहमान और सायरा बानो के रिश्ते में किसी प्रकार का विवाद या संघर्ष नहीं था. उनकी शादी में प्यार और समझ थी, लेकिन दोनों ने अब अपने-अपने रास्ते जाने का फैसला लिया. यह एक म्यूचुअल सेपरेशन था, जिसे दोनों ने पूरी तरह से विचार-विमर्श के बाद लिया.

इससे पहले, एआर रहमान ने भी एक पब्लिकली बयान में कहा था कि वह और सायरा अब अलग-अलग अपने जीवन की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन उनके बीच कोई भी बुरा अनुभव नहीं है. दोनों की आपसी समझ और समर्थन बरकरार रहेगा, और वे हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे.