AR Rahman Discharge: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ए.आर. रहमान, बेटे ने बताया अब कैसी है सिंगर की तबीयत
संगीतकार ए.आर. रहमान को डिहाइड्रेशन की वजह से चेन्नई के एक कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिंगर अब घर लौट आए हैं और अब उनकी तबीयत ठीक है, उनके परिवार ने खूद ये जानकारी दी है.
AR Rahman Discharge: ऑस्कर विनर संगीतकार ए.आर. रहमान को डिहाइड्रेशन की वजह से एक कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब सिंगर घर लौट आए हैं और अब उनकी तबीयत ठीक है. इस बात की जानकारी खुद सिंगर के परिवार ने दी है. बता दें की 58 साल के संगीतकार को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले, संगीतकार की बहन ए.आर. रेहाना ने उन खबरों का खंडन किया था, जिनमें कहा गया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेहाना ने पीटीआई वीडियोज से कहा, 'उन्हें डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक की समस्या थी.'
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ए.आर. रहमान
रहमान के मैनेजर ने सिंगर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि,'रोजा', 'दिल से..', 'एंथिरन' और 'स्लमडॉग मिलियनेयर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर दो बार के ऑस्कर और ग्रैमी विजेता ने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी. वे अभी घर वापस आए हैं. वे बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था... डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट किए और सब कुछ सामान्य था'.
संगीतकार के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के तुरंत बाद, रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा किया. अमीन ने लिखा, 'हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता डिहाइड्रेशन की वजह से थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित टेस्ट किए, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी हालत ठीक है. आपके दयालु शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. हम वास्तव में आपकी चिंता और निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं. आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!'
तमिलनाडु के सीएम ने दी हेल्थ अपडेट
सिंगर के स्वास्थ की खबर सुन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तुरंत उनकी हालत के बारे में पूछा. उन्होंने गायक-संगीत डायरेक्टर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
उन्होंने लिखा, 'मैंने संगीत के उस्ताद एआर रहमान के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में सुना. मैंने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे. मुझे यह सुनकर खुशी हुई,'
Also Read
- महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानें किसे मिला मौका
- National Vaccination Day 2025: आज ही के दिन भारत ने शुरू की थी पोलियों के खात्मे की कहानी, जानें राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का इतिहास
- SpaceX Crew-10 Mission Docks With ISS: धरती से अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स के पास पहुंचे एलन मस्क के साथी, घर वापसी का रास्ता हुआ क्लियर