'मेरे पिता की तरह...' एआर रहमान संग अफेयर को लेकर मोहिने डे का फूटा गुस्सा; Video शेयर कर किया रिश्ते का खुलासा
Mohini Dey: कई दिनों से एआर रहमान और मोहिनी डे के बीच अफेयर को लेकर कई बातें उड़ने लगी. अब मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वह अपनी जिंदगी में कई 'फादर फिगर' के रूप में भूमिका निभाने वाले लोगों को धन्यवाद देती हैं और एआर रहमान भी उनमें से एक हैं.
AR Rahman-Mohini Dey: लेजेंड म्यूजिशियन एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानू संग तलाक को लेकर चर्चे बने हुए हैं. उनकी इस खबर ने फैंस को शॉक में डाल दिया है. इसी दौरान उनकी बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे ने अपनी पति संग तलाक की अर्जी डाल दी. इसके बाद से ही इंटरनेट पर रहमान और मोहिनी के अफेयर को लेकर बातें बनने लगी. अब इस मामले पर एआर रहमान की बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है और रहमान को उनके पिता की तरह हैं कहा है.
बता दें, इस अफवाह को लेकर एआर रहमान की पत्नी ने इस तरह की फर्जी खबरें नहीं उड़ाने की अपील की. मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वह अपनी जिंदगी में कई 'फादर फिगर' के रूप में भूमिका निभाने वाले लोगों को धन्यवाद देती हैं और एआर रहमान भी उनमें से एक हैं.
मोहिनी ने तोड़ी चुप्पी
वीडियो में मोहिनी ने कहा, 'मैंने एआर रहमान के साथ आठ साल से भी ज्यादा वक्त बिताया है. वह मेरे लिए बहुत सम्मान और प्यार वाले व्यक्ति हैं जैसे मेरे पिता हैं. उनकी बेटी की उम्र मेरी ही तरह है. मोहिनी ने अपने बयान में मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा फैलाए जा रहे गलतफहमियों और बेबुनियाद दावों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
'एक दर्दनाक दौर...'
मोहिनी ने कहा, 'यह एक व्यक्तिगत मामला है और हमे इस समय हमारी privacy का सम्मान करना चाहिए. हम दोनों के लिए यह एक दर्दनाक दौर है, कृपया दया और संवेदनशीलता दिखाइए.' उन्होंने कहा कि लोग इन मामलों में सहानुभूति की कमी दिखाते हैं, जिससे उन्हें दुख हो रहा है. इसके साथ ही मोहिनी ने मीडिया और पैपराजी से निवेदन किया कि वे उनकी व्यक्तिगत जिंदगी में दखल न दें और झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें.
उन्होंने लोगों से अपील की, 'मैं किसी को कोई सफाई नहीं देनी चाहती, बस हमारी privacy का सम्मान करें और इस मामले को और बढ़ावा न दें.' मोहिनी ने एआर रहमान के साथ 40 से ज्यादा शो किए हैं और उन्होंने जाकिर हुसैन, सिवामणी, स्टीव वाई जैसे महान कलाकारों के साथ भी परफॉर्म किया है.
Also Read
- Kerala Rain: केरल में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी; साबरीमाला में तूफान का खतरा
- Mumbai Attack: 26/11 आतंकी अटैक की बरसी आज; जानें उन शहीदों की कहानी जिन्होंने दी देश के लिए जान
- Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अर्पित करें उनके ये 4 प्रिय भोग, प्रसन्न होकर बरसाएंगे धन!