menu-icon
India Daily

एसिड अटैक, रेप और मौत की धमकियां... इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच Rebel Kid अपूर्वा मखीजा को कौन कर रहा परेशान? वायरल हुआ पोस्ट

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने दो महीने बाद इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे लोगों ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी हुई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Apoorva Mukhija Post:
Courtesy: Social Media

Apoorva Mukhija Post: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने दो महीने बाद इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे लोगों ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी हुई है. जी हां इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था 'ट्रिगर वार्निंग', इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां शामिल हैं. अगली 19 स्लाइडों में नफरत, गंदी भाषा, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियों से भरे मैसेज थे. 

बता दें कि अपूर्वा तबसे विवादों में आई जब वह समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर आई थी. उन्हें रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट को लेकर कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब रणवीर ने शो में अश्लील बातें की थी तब इसमें बतौर गेस्ट अपूर्वा भी शामिल हुई थी. इस विवाद ने ना सिर्फ रणवीर और समय को घेरा था, बल्कि अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी पुलिस भी शिकायत दर्ज की गई थी. उनपर भी अश्लील कंटेट को बढ़ावा देने का आरोप लगा था.

अपूर्वा मखीजा को मिल रही मौत की धमकियां

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद शुरू होने के ठीक दो महीने बाद मंगलवार को अपना पहला पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन सैकड़ों कमेंट्स और मैसेज के स्क्रीनशॉट शामिल थे, जिनमें उन्हें बदनाम किया गया था और बलात्कार तथा जान से मारने की धमकियां दी गई थीं. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में कई लोगों ने मैसेज में लिखा हुआ है- 'मां-बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?', 'घटिया लड़की', 'क्या तुम्हें कोई शर्म नहीं है?', इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए अपूर्वा ने लिखा- 'और यह 1% भी नहीं है.' कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था- 'कहानीकार से कहानी को दूर मत करो.'

'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर अपूर्वा को इंडियाज गॉट लैटेंट के विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के साथ आने के बाद काफी ट्रोलिंग और यहां तक ​​कि कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. अपूर्वा, रणवीर, आशीष और समय के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. बढ़ते विवाद के बीच अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को उन्होंने अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए थे.