menu-icon
India Daily

Apoorva Mukhija Controversy: 'मैंने अपना सबक सीख लिया है, IGL विवाद के महीनों बाद अपूर्वा मखीजा ने तोड़ी चुप्पी

अपूर्वा मखीजा, समय रैना के शो, इंडियाज गॉट लेटेंट में अपने विवादित टिप्पणी की वजह लगातार निशाने पर बनी हुए थी. अब अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के बाद अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को इस बारे में बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Apoorva Mukhija Controversy
Courtesy: Social Media

Apoorva Mukhija Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा अपनी विवादित टिप्पणी की वजह लगातार निशाने पर बने हुए थे. हफ्तों की उथल-पुथल और समन के बाद, अब अपूर्वा मखीजा ने एक YouTube वीडियो के साथ अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसमें वह विवादास्पद घटना को संबोधित करती है. बता दें कि फरवरी 2025 में, अपूर्वा YouTuber-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और शो के होस्ट, समय रैना के साथ इंडियाज गॉट लेटेंट के जजों के पैनल में शामिल हुई थीं.

शो में से एक पार्ट के वायरल होने के बाद से अपूर्वा और रणवीर को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्होंने एक पुरुष कंटेस्टेंट की गई अश्लील टिप्पणी पर पलटवार किया था. 9 अप्रैल, 2025 को अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के बाद अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को इस बारे में बताया.

मैंने अपना सबक सीख लिया है-अपूर्वा

अपने कमेंट के बारे में खुलकर बात करते हुए, अपूर्वा ने कहा, 'मैंने इसे वायरल होने या बर्बर होने के लिए नहीं कहा था.यह कोई पंचलाइन नहीं थी.यह गुस्से की जगह से आया था.मेरा इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाना नहीं था - शायद उस एक आदमी के अहंकार को छोड़कर.लेकिन अब मैं समझती हूं कि मेरे शब्दों ने दूसरों को चोट पहुंचाई होगी. मेरा ऐसा कभी इरादा नहीं था.मैं लोगों का मनोरंजन करने, उन्हें हंसाने के लिए कॉन्टेंट बनाती हूं.मैंने अपना सबक सीख लिया है, और मैं वादा करती हूं कि मैं और बेहतर करूंगी.' 

मौत की धमकियां मिलने पर अपूर्वा मखीजा 

बाद में वीडियो में, 23 साल की एक्ट्रेस ने आखिरकार बताया कि उन्होंने पुरुष कंटेस्टेंट की इस बात पर रिएक्ट क्यों किया, जिसकी महिलाओं के बारे में टिप्पणी को 'अश्लील' करार दिया गया था. अपूर्वा, एक जाने माने सोशल मीडिया व्यक्तित्व होने के नाते, अपने रिएक्शन के लिए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा.