इंडियाज गॉट लैटेंट शो में छीछालेदर करने के बाद अपूर्वा मखीजा ने कॉन्सर्ट में कर डाली ऐसी हरकत, लोगों ने लगाई लताड़
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में छीछालेदर करने के बाद अपूर्वा मखीजा एक बार फिर विवादों में आ गई है. अपूर्वा ने कॉन्सर्ट में भीड़ में ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

Apoorva Mukhija France Conecert: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में छीछालेदर करने के बाद अपूर्वा मखीजा एक बार फिर विवादों में आ गई है. अपूर्वा ने कॉन्सर्ट में भीड़ में ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
अपूर्वा मखीजा कॉन्सर्ट में कर डाली ऐसी हरकत
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मुखीजा जिन्हें द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, ने कथित तौर पर पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में परेशानी खड़ी कर दी. यह घटना समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में उनकी भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है, जिसके लिए कथित तौर पर उन पर अश्लीलता के आरोपों से संबंधित कई एफआईआर दर्ज हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में अपूर्वा खुद को रिकॉर्ड कर रही है और गानों पर लिप-सिंक करती और कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों के बीच डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो के साथ पोस्ट के अनुसार सिक्योरिटी ने कथित तौर पर उनसे अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपना फोन इस्तेमाल करना जारी रखा.
"मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको"
फुटेज में कथित तौर पर वह यह कहते हुए नजर आ रही हैं, "मैं थप्पड़ मार दूंगी उनको" और वह लोगों से झगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं. रेडिट पोस्ट में कथित तौर पर इस घटना को इस कैप्शन के साथ किया गया है कि 'अपूर्वा को पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में परेशानी पैदा करते हुए देखा गया.' लोगों ने उसे अपनी आवाज कम करने और फ्लैश बंद करने के लिए कहा, एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसने किसी को लगभग टक्कर मार दी थी.
लोगों ने लगाई लताड़
अपूर्वा मुखीजा की इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'ये हमेशा की तरह घटिया व्यवहार ही करती है', दूसरे ने लिखा- 'वह देश को नीचा दिखा रही है'.
Also Read
- अपनी बीवी या किसी हीरोइन की नहीं जॉन अब्राहम को इस एक्टर की Kiss लगती है सबसे बेस्ट, खुद किया रिवील
- Yuzvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल ने 12 साल पहले पोस्ट में ऐसा क्या लिखा जो धनश्री से तलाक के बाद हो रही है वायरल
- Samay Raina India Tour: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय रैना ने लिया ये फैसला, फैंस हुए मायूस!