menu-icon
India Daily

Singer Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो...' गाने वाले सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, दुल्हन को किस करते आए नजर

'जो तुम मेरे हो', 'अफ़सोस', 'हुस्न', 'बारिशें' जैसे सॉन्ग्स से मशहूर होने वाले सिंगर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी कर ली है. उन्होंने शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Singer Anuv Jain Wedding
Courtesy: social media

Singer Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो', 'अफ़सोस', 'हुस्न', 'बारिशें' जैसे सॉन्ग्स से मशहूर होने वाले सिंगर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी कर ली है. उन्होंने शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हालांकि सिंगर अनुव जैन ने अभी तक अपने पार्टनर को इंस्टाग्राम पर टैग नहीं किया है, जिससे फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी होने वाली दुल्हनिया कौन है.

सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

अनुव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनुव ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “और हां देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात है..” जानकारी के मुताबिक इस जोड़े ने 14 फरवरी, 2025 को दिल्ली में शादी की है. 

दुल्हा-दुल्हन के गेटअप की बात करें तो अनुव जैन ने शादी में गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी है और उनकी दुल्हन लाल रंग के लहंगे में खूब जच रही हैं. फोटोज में शादी के साथ उन्होंने अपने रिसेप्शन से लेकर मेहंदी सेरेमनी की भी झलक दिखाई है. जिनमें अनुव दूसरी फोटो में काले रंग के कुर्ते के साथ कलरफुल जैकेट पहने दिख रहे हैं और हृदि नारंग ने मेहरून कलर का सूट पहना हुआ है. 

दुल्हन को किस करते आए नजर अनुव

सामने आई वेडिंग फोटोज में अनुव अपनी नई नवेली दुल्हन पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. एक फोटो में अनुव हृदि नारंग को किस करते दिख रहे हैं और दूसरे फोटो में कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. सिंगर अनुव जैन ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ फैंस को अपने हाथ की मेंहदी की झलक भी दिखाई है. जिसमें देख सकते हैं कि सिंगर ने अपने हाथ में काफी यूनिक डिजाइन बनाया हुआ है. फैंस को कपल की मेहंदी काफी पसंद आ रही है.