नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. पहले के मुकाबले अब इस इंडस्ट्री में भी बेहतरीन फिल्में बनने लगी हैं. ऐसे में दर्शक भी नई फिल्म के ऐलान का इंतजार करते हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक भोजपुरी फिल्म के शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है. जी हां, यह फिल्म किसी और की नहीं बल्कि यूवा दिलों की धड़कन, यामिनी सिंह की है. फिल्म का नाम 'सरस्वती' रखा गया है. इस फिल्म में यामिनी के साथ अंशुमान सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आनेवाले हैं.
अंशुमान ने की मीडिया से बातचीत
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही एक्टर अंशुमान सिंह राजपूत ने मीडिया से बातचीत की. एक्टर ने बताया कि वह B4U और निलाभ तिवारी क्रियेशन्स के संयुक्त प्रयास से बन रही भोजपुरी फिल्म 'सरस्वती' की शूटिंग 10 अगस्त से जौनपुर में भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ कर रहे है .फिल्म की कहानी बेहद दमदार और आकर्षक है जिसे हर कोई दुबारा देखना पसंद करेगा. कई भोजपुरी फिल्मो में अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रही यामिनी सिंह के साथ स्क्रिन शेयर कर अंशुमान भी बेहद खुश हैं.
मिलिए टीम से
भोजपुरी फिल्म 'सरस्वती' में अंशुमान सिंह राजपूत के और यामिनी सिंह के अलावा कुणाल सिंह, शालू सिंह, अजय सूर्यवंशी और कंचन मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. अंशुमन ने ये भी बताया कि यह एक नारी प्रधान फिल्म है, जो पूरे सभ्य समाज के इर्दगिर्द की घटनाओं को मध्य में रखकर बनाई जा रही है. फिल्म की कहानी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
कौन है निर्देशक
फिल्म 'सरस्वती' के निर्माता संदीप सिंह, अंजली तिवारी व नीलाभ तिवारी हैं. फिल्म के लेखक हैं सत्येंद्र सिंह जिनकी कहानी का निर्देशन कर रहे हैं विष्णु शंकर बेलु. फिल्म सरस्वती के छायाकार विजय मण्डल हैं.