Anushka Sharma: कल, 8 मार्च, 2025 को दुनिया में हर तरफ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा था. इस अवसर पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने कुछ खास पोस्ट शेयर किए. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने गुलाब से भरे अपने दिन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. फैंस उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे और उन्हें ‘कला’ कह रहे थे. इसके साथ ही कुछ फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बारे में भी सवाल पूछने शुरु कर दिए.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर महिला दिवस 2025 पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया. पहली तस्वीर में, वह अपनी टी-शर्ट पर गुलाब के फूलों के बेकग्राउंड के साथ खड़ी दिख रही थीं. वह बड़ी मुस्कान के साथ ऊपर देख रही थीं. वीडियो में, अनुष्का हंस रही थीं और उड़ने की हरकत की नकल कर रही थीं. आखिरी स्लाइड में उन्हें एक रंगीन बेकग्राउंड के सामने आंखें बंद करके और चेहरे पर पूरी खुशी के साथ पोज़ देते हुए दिखाया गया.
शेयर की गई तस्वीरों में अनुष्का ने सफेद टी-शर्ट और डेनिम पैंट पहनी हुई थी. उन्होंने अपने लुक को हूप इयररिंग्स और ब्रेसलेट से पूरा किया. उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया हुआ था और उनके बाल बन में बंधे हुए थे. एक्ट्रेस ने पोस्ट को गुलाब के इमोजी के साथ कैप्शन दिया. उन्होंने पोस्ट में जुलियाना चाहयद के गाने फ्लाई मी टू द मून का इस्तेमाल किया.
अनुष्का शर्मा की खूबसूरती को देखकर नेटिजन्स दंग रह गए और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बाढ़ आ गई. एक व्यक्ति ने कहा, 'इस पोस्ट में रानी दिख रही हैं,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'वह प्यार से चमक रही हैं.' एक यूजर ने कहा, 'बहुत खूबसूरत और तरोताज़ा,' और दूसरे ने साझा किया, 'वह कला है.' कई लोगों ने दिल धड़कने दो एक्ट्रेस को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. लेकिन क्रिकेट फैंस के मन में केवल एक ही सवाल था- 'कल इंडिया जीतेगा ना?'
इस बीच, अनुष्का शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के आखिरी दो मैचों में देखा गया. वह अपने पति विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थीं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाए. आउट होने के बाद उनकी पत्नी ने उनके लिए उन्हें खड़े होकर तालियां बजाईं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड के विकेट पर अनुष्का का रिएक्शन भी इंटरनेट पर वायरल हुआ. भारत अब 9 मार्च, 2025 को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.