menu-icon
India Daily

'क्या बीत रही होगी..' पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने पर अनुष्का शर्मा ने विनेश को दी हिम्मत

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को जब से पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित किया गया है तब से हर तरफ उनके बारे में ही बात चल रही है. अब इस बीच बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अनुष्का शर्मा ने भी विनेश फोगाट को हौसला दिया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर विनेश फोगाट ने क्या कहा?

auth-image
Edited By: India Daily Live
VINESH PHOGAT
Courtesy: Social Media

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को जब से पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित किया गया है तब से हर भारतवासी का दिल टूट गया है और वह विनेश फोगाट को सांत्वना दे रहे हैं. हर कोई देश की बेटी Vinesh Phogat के साथ खड़ा है. बॉलीवुड सितारे भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस बीच बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अनुष्का शर्मा ने भी विनेश फोगाट को हौसला दिया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर विनेश फोगाट ने क्या कहा?

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनका इस घटना के बाद दिल टूट गया है.

anushka sharma ss
 

Anushka Sharma ने विनेश का बढ़ाया हौसला

Anushka Sharma ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'हम सभी का दिल टूट गया है. मैं सोच भी नहीं सकती कि आप पर क्या बीत रही होगी. आप एक सच्ची चैंपियन हैं. आपने हम सब भारतीयों को गर्व महसूस कराया है और दुनिया आपको फिर से सेलिब्रेट करेगी.'

आपको बता दें कि विनेश फोगाट को 50 किग्रा महिला रेसलिंग चैंपियनशिप से इसलिए डिस्क्वालिफाई किया गया क्योंकि उनका वजन उनके तय वजन से 100 ग्राम ज्यादा हो गया था. इससे भारतीय ओलंपिक असोसिएशन को भी काफी झटका लगा है. दरअसल, बुधवार, 8 अगस्त को विनेश का वजन किया गया था जिसमें उनका 100 ग्राम ज्यादा वजन निकला.

आपको बता दें कि विनेश फोगाट का एक दिन पहले 2 किलो वजन बढ़ गया था जिसको घटाने के लिए उन्होंने खूब साइकलिंग की, साथ ही स्किपिंग भी की लेकिन फिर भी उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा रह ही गया. इसी कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.