Anushka Sharma: चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान, टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ. अनुष्का शर्मा, जिन्हें अक्सर क्रिकेट मैचों के दौरान स्टैंड में देखा जाता है, इस बार भी अपने पति विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं. इस दौरान एक पल ऐसा आया जब एक्ट्रेस को खेल के दौरान शायद मैच में नींद आ गई. फैंस ने उनकी क्यूटनेस की तारीफ की इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने तो उन्हें 'बहुत भारतीय मदर कोडेड' तक कह दिया.
4 मार्च, 2025 को, एक्स और इंस्टाग्राम पर फैन पेजों ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से अनुष्का शर्मा को अपने कैमरे में कैद कर लिया और उनकी एक झलक साझा किए. कुछ यूजर्स ने अनुष्का की आंखें बंद करके और चेहरे पर हाथ रखे हुए तस्वीरें पोस्ट कीं. ट्वीट में लिखा था, 'अनुष्का मैच के दौरान सो गईं.. बहुत प्यारी.'
जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई नेटिजन इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अनुष्का सो गईं, यह देखना बहुत मजेदार था.' इस पर रिएक्ट करते हुए दूसरे ने लिखा,'मांएं आमतौर पर ऐसे ही सोती हैं. आम तौर पर भारतीय मां की तरह, बच्चों को संभालने की वजह से वह थक गई होगी. छोटे बच्चों को पालना आसान काम नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही भारतीय मां कोडेड!'
दूसरों ने सोचा कि वह प्रार्थना कर रही होगी. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'या वह प्रार्थना कर रही थी?' एक पोस्ट में शेयर किया गया, 'याद है जब कोहली अपने शूट के सेट पर सो गए थे, कोई हैरानी नहीं कि वे एक-दूसरे के हमसफर हैं.'
इससे पहले, ट्रैविस हेड के विकेट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था. जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 39 रन पर आउट हुए, तो उन्होंने खड़े होकर विकेट का जश्न मनाया. भारत ने चार विकेट से मैच जीता और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बनाई. विराट कोहली ने इस गोल का पीछा करते हुए महत्वपूर्ण 84 रन बनाए. जब उनका विकेट गिरा, तो अनुष्का शर्मा ने उनकी मेहनत की तारीफ की और उन्हें खड़े होकर तालियां बजाईं. विराट के भाई विकास कोहली भी स्टैंड में उनके साथ थे.