Champions Trophy 2025

'उनकी फिल्में महंगी नहीं, फीस भी नहीं लेते', अनुराग कश्यप ने शाहरुख-आमिर पर ये क्या कह दिया?

बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) ने हाल ही में सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर एक खुलासा किया. साथ ही उन्होंने कुछ एक्टर्स के बारे में बात की जो कि फिल्मों में काम करने के लिए काफी ज्यादा फीस लेते हैं. आइए जानते हैं कि अनुराग कश्यप ने क्या कहा?

Social Media

Anurag Kashyap: बॉलीवुड के कई ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है. अभी हाल ही में Anurag Kashyap ने फिल्मों में अभिनेताओं द्वारा अधिक फीस लेने के मुद्दे को उठाया है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान , सलमान खान और आमिर खान की अपनी फिल्मों के लिए फीस न लेने की तारीफ की. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग ने शाहरुख, सलमान और आमिर की फिल्मों के महंगे न होने के पीछे का कारण बताया.

अनुराग ने एक्टर्स के फालतू की मांगों और प्रोडक्ट कोस्ट का 50-60 प्रतिशत स्टार फीस के रूप में लेने पर विचार व्यक्त किया और कहा, "जब आप फिल्म बनाते हो, तो फिल्म बनाने से ज्यादा खर्चा फालतू चीज़ों में जाता है. अभिनेताओं की फीस से दिक्कत नहीं होती क्योंकि वो मार्केट करती है. मैं जैसी फिल्में बनाता हूं, मैं लिमिट में रहता हूं, कई बार मैं अपनी फीस भी गंवा देता हूं. मैंने लाइफ में 60% से ज्यादा फिल्मों में जीरो फीस पर काम किया है.

अनुराग कश्यप ने कही ये बात

सबसे बड़ा उदाहरण गैंग्स ऑफ वासेपुर है. मेरी फीस जीरो थी क्योंकि मैं एक्टर्स की जगह बड़े सितारों को नहीं लेना चाहता था. मैं बड़े अभिनेताओं के साथ काम नहीं करता, लेकिन सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस इंडस्ट्री में हमारे तीन बड़े सितारे हैं- शाहरुख, सलमान और आमिर. ये तीनों खान फिल्म के लिए पैसे नहीं लेते बल्कि वो हर फिल्म का बैकएंड लेते हैं. उनकी कोई फिल्म महंगी नहीं होती है.

वहीं अनुराग कश्यप के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. इनकी बैड कॉप की बात करें तो इस सीरीज में अनुराग के अलावा गुलशन देवैया और हरलीन सेठी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह सीरीज 8 एपिसोड की है जिसका निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है.