menu-icon
India Daily

दो दिन पहले पहलगाम में पति संग हनीमून मना रही थीं अनुराग कश्यप की बेटी, पोस्ट शेयर कर जानें क्या कहा?

अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटियां आलिया कश्यप और इदा अली हाल ही में कश्मीर में छुट्टियां मना रही थीं. इन करीबी दोस्तों ने पहलगाम की अपनी वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Aaliyah Reacts To Pahalgam Terror Attack: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटियां आलिया कश्यप और इदा अली हाल ही में कश्मीर में छुट्टियां मना रही थीं. इन करीबी दोस्तों ने पहलगाम की अपनी वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं. वही इलाका जहां मंगलवार दोपहर को एक दुखद आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई पर्यटकों और नागरिकों की जान चली गई थी. आलिया के साथ उनके पति शेन ग्रेगोइरे भी थे. 

दो दिन पहले पहलगाम में पति संग हनीमून मना रही थीं अनुराग कश्यप की बेटी

घटना के बाद आलिया और इदा दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर किया. जिसमें उन्होंने अपना सदमा और दुख जाहिर किया. आलिया और उनके पति शेन ग्रेगोइरे के साथ अपने बॉयफ्रेंड कृष अग्रवाल के साथ छुट्टियां मना रही इदा अली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था- "मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं," साथ ही टूटे हुए दिल वाली इमोजी भी थे.

आलिया ने भी इस खबर पर रिएक्ट करते हुए एक समाचार रिपोर्ट को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, "यह हैरान की बात है, हम सिर्फ 2 दिन पहले ही यहां थे. सभी पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं यह दिल तोड़ने वाला है." हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक में, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की. इसमें कुछ विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 28 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना ने पूरे देश में सदमे और गुस्से को जन्म दिया है. इस बीच, पहलगाम हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के पार्थिव शरीर श्रीनगर लाए गए हैं. यह हमला मंगलवार दोपहर पहलगाम के पास एक लोकप्रिय घास के मैदान में हुआ था.