Anurag Kashyap Brahmin Comment: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने मंगलवार सुबह ब्राह्मण समुदाय पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि वे गुस्से में अपनी मर्यादा भूल गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी सिर्फ एक यूजर के जवाब में थी और यह पूरे समुदाय को निशाना बनाने के इरादे से नहीं की गई थी.
अनुराग कश्यप ने मांग ली माफी
अनुराग कश्यप ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हिंदी में एक नोट लिखते हुए कहा- 'गुस्से में किसी को जवाब देते समय मैं अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समुदाय का अपमान किया. एक ऐसा समुदाय जिसके कई सदस्य मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं, जो आज भी मेरे जीवन में हैं और जिन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज वे सभी मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. कई बुद्धिजीवी, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं, मेरी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया और मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा कहकर मैंने वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटका दिया. मैं समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं. जिन्हें मैं कभी भी अपमानित नहीं करना चाहता था. लेकिन कुछ समय की गर्मी में किसी की घृणित टिप्पणी का जवाब देते हुए मैंने कुछ अनुचित लिख दिया.
फिल्ममेकर ने क्या कहा था?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने जाति-संबधों की वजह से सेंसर बोर्ड द्वारा रोकी गई फिल्म 'फुले' पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसपर एक यूजर ने लिखा, "ब्राह्मण आपके बाप हैं", जिस पर फिल्म निर्माता ने जवाब दिया, "ब्राह्मण पर मैं म*****गा...कोई समस्या? इस टिप्पणी से लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उनके खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं. उनकी बेटी को भी सोशल मीडिया पर धमकियां और अपमानजनक मैसेज मिले.