Anurag Kashyap Apologises: फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों विवादों में चल रहे है. हाल ही में उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को लेकर विवादित कमेंट कर दिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है. अब मामला बढ़ता देख उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें अनुराग कश्यप ने अपने कमेंट को लेकर माफी मांगी है.
ब्राह्मण समुदाय पर किया विवादित कमेंट तो बेटी को मिल रही रेप की धमकियां
अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्होंने जो कहा, उसे वे वापस नहीं ले सकते और न ही लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी माफी उनके पोस्ट के लिए नहीं बल्कि की गई टिप्पणी के लिए है. सेंसरशिप के मुद्दों और फुले के सामने आए विवाद को लेकर सीबीएफसी और ब्राह्मणों की आलोचना करने के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने माफीनामा शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर अनुराग ने लिखा कि उनकी 'बेटी, परिवार, दोस्तों को रेप और मौत की धमकियां मिल रही हैं.'
I respectfully request @MumbaiPolice to take appropriate legal action and register an FIR against Mr. @anuragkashyap72 for his concerning behavior. If any action or statement by an individual poses a potential threat to public order, it must be addressed as per the due process of… pic.twitter.com/qaoBeUjZSg
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) April 18, 2025
अब अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
अनुराग ने कहा कि 'अगर कोई उन्हें गाली देना चाहता है, तो दे सकता है, लेकिन उनके परिवार को इसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए. कहीं हुई बात वापस नहीं ली जा सकती हमारी ना लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो. मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है ना कहता है. इसलिए अगर मुझे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है. आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो. बाकी मेरी तरफ से माफी.'
बता दें कि बीते दिन एक इंस्टाग्राम यूजर ने अनुराग कश्यप पोस्ट पर मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती है उतना तुम्हारी वह सुलगाएंगे', तिलमिलाए अनुराग कश्यप ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?'.
25 अप्रैल को रिलीज होगी प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की 'फुले'
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की 'फुले' पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि ब्राह्मण समुदाय के एक वर्ग ने फिल्म में अपने सदस्यों के चित्रण पर आपत्ति जताई. अब यह 25 अप्रैल को रिलीज होगी. फुले समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है. अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म जातिगत भेदभाव और लैंगिक असमानता के खिलाफ उनकी लड़ाई को उजागर करती है.