Anurag Kashyap Abuses Brahmins: इन दिनों अनुराग कश्यप अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं. फुले विवाद पर भड़के अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद फिल्ममेकर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे है. बता दें कि इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ब्राह्मण समुदाय पर अनुराग कश्यप ने साधा निशाना
अब अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ ऐसा कमेंट कर दिया है कि हर तरह उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. अनुराग कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म 'फुले' को लेकर जातिवाद वाले विवाद के खिलाफ अपनी बात रखी. फिल्ममेकर ने पोस्ट शेयर करते हुए बेबाकी से सवाल किया.
'पूरी व्यवस्था ही धांधली वाली'
अनुराग कश्यप ने पोस्ट में 'फुले' की रिलीज में देरी और महाराष्ट्रियन ब्राह्मण समूहों द्वारा नाराजगी पर अपनी निराशा जाहिर की. अनुराग ने आगे कहा, 'सवाल यह है कि जब फिल्म सेंसरशिप के लिए जाती है, तो बोर्ड में चार सदस्य होते हैं. आखिर कैसे इन समूहों और विंग्स को फिल्मों तक पहुंच मिलती है, जब तक कि उन्हें इसकी अनुमति न दी जाए? पूरी व्यवस्था ही धांधली वाली है.'
'फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान करता है'
उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि समाज की कथित 'असहज सच्चाई' को बयां करने वाली पंजाब 95, तीस, धड़क 2 जैसी कई फिल्मों को सेंसरशिप का सामना करना पड़ता है और वे रिलीज नहीं हो पाती हैं. अनुराग ने कहा कि 'उन्हें इस बात पर भी शर्म आती है कि वे खुलकर यह भी नहीं बता पाते कि फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान करता है.'
'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?'
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने अनुराग कश्यप का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती है उतना तुम्हारी वह सुलगाएंगे', तिलमिलाए अनुराग कश्यप ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?'. अब अनुराग कश्यप के इस बयान से हर तरह वह विवादों में फंस गए है. बता दें कि फिल्म 'फुले' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.