menu-icon
India Daily

Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी का पत्ता साफ, अनुराग बसु बोले- 'इमेज कोई वजह नहीं...'

अनुराग बसु ने असली कारण का खुलासा किया है कि तृप्ति डिमरी ने कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक फिल्म क्यों छोड़ी है, जिसका नाम पहले 'आशिकी 3' रखा गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aashiqui 3
Courtesy: social media

Aashiqui 3: फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन अभिनीत अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म से तृप्ति डिमरी के बाहर होने के बारे में खुलकर बात की है. अनुराग बसु ने खुलासा किया कि डेट ना मिलने की वजह से तृप्ति को बाहर होना पड़ा. हालांकि अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. 

'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी का पत्ता साफ

साल 2023 में यह अफवाह थी कि तृप्ति डिमरी को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में लिया गया था. हालांकि हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर एनिमल में रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन करने के बाद तृप्ति को उनकी बोल्ड छवि के कारण फिल्म से हटा दिया गया है. 

'नई एक्ट्रेस की तलाश जारी'

अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनुराग बसु ने खुलासा किया है कि इस मूवी के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जारी है लेकिन अगले हफ्ते के अंदर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. फिल्म का टाइटल भी जल्द ही बदला जाएगा. अनुराग बसु ने फिल्म 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी के बाहर होने की असली सच्चाई को उजागर किया है. अनुराग बसु ने बताया कि तृप्ति डिमरी की बोल्ड परफॉर्मेंस के बाद फिल्म के रोल के लिए एक्ट्रेस फिट नहीं थीं. अनुराग बसु ने यह भी बताया कि इस मूवी के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जारी है लेकिन अगले हफ्ते के अंदर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. फिल्म का टाइटल भी जल्द ही बदला जाएगा.

शूटिंग इसी महीने शुरू

एचटी सिटी से बात करते हुए अनुराग बसु ने कहा, "मुझे अभी नहीं पता कि फिल्म का नाम क्या है, शूटिंग इसी महीने शुरू होगी. हमने अभी फीमेल लीड फाइनल नहीं की है, एक हफ्ते में इसकी घोषणा की जाएगी." तृप्ति को फिल्म से हटाए जाने के वास्तविक कारण को शेयर करते हुए, निर्देशक ने कहा, "छवि इसका कारण नहीं थी. मैं किसी अभिनेता को स्क्रीन पर निभाए गए अन्य किरदारों के आधार पर आंकने वाला आखिरी व्यक्ति हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तृप्ति विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही है और वह अभी भी मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. एक अभिनेत्री के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं.' तुम्हें उससे भी पूछना चाहिए कि क्या हुआ था.”

फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहीं तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी वर्तमान में विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें शाहिद कपूर, रणदीप हुडा, नाना पाटेकर और विक्रांत मैसी भी हैं. अस्थायी रूप से अर्जुन उस्तारा शीर्षक वाली यह फिल्म इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तृप्ति के पास करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म धड़क 2 भी है, जिसमें सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं.