Mrs.Globe International 2025: भारत की प्रतिभाशाली और सम्मोहक व्यक्तित्व वाली अनुराधा गर्ग चीन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिसेज ग्लोब’ में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हुईं. उनकी इस यात्रा की शुरुआत एयरपोर्ट से हुई, जहां परिवार, फैंस और शुभचिंतक उनके उत्साहवर्धन के लिए मौजूद थे. अनुराधा को भारतीय तिरंगा थामे देखकर वहां मौजूद भीड़ का जोश दोगुना हो गया. फैंस ने उनके नाम और तस्वीरों वाले बैनर-पोस्टर लहराते हुए नारे लगाए और उनकी सफलता की कामना की.
‘मिसेज इंडिया इंक’ की राष्ट्रीय फाउंडर मोहिनी शर्मा भी इस खास मौके पर अनुराधा के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. उन्होंने अनुराधा की तारीफ करते हुए कहा, 'अनुराधा गर्ग प्रेरणा की किरण हैं. वह भारतीय महिलाओं के साहस, शान, कोमलता और शालीनता का जीता—जागता स्वरूप हैं. इसमें संदेह नहीं है कि वह ‘मिसेज ग्लोब’ प्रतियोगिता में खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित करेंगी.'
अपने फैंस और शुभचिंतकों के लिए आभार व्यक्त करते हुए अनुराधा गर्ग ने कहा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार और बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे उम्मीद है कि मैं इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक सुंदरता और भारतीय महिलाओं की ताकत को दमदार और प्रभावी तरीके से प्रदर्शित कर पाऊंगी. यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला की यात्रा है, जो सपने देखने की हिम्मत रखती है.'
अनुराधा गर्ग केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं जा रही हैं, बल्कि वह अपने साथ अनगिनत भारतीय महिलाओं की आकांक्षाओं और सपनों को लेकर जा रही हैं. चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता में वह विश्व भर की प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी. उनका लक्ष्य इस मंच का उपयोग महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक बदलाव जैसे मुद्दों पर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखने के लिए करना है. अनुराधा का मानना है कि यह अवसर न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि होगा, बल्कि यह भारत की महिलाओं के लिए एक नई पहचान स्थापित करने का माध्यम भी बनेगा.
अनुराधा गर्ग की यह यात्रा भारत के लिए गर्व का विषय है. उनके समर्थक और देशवासी उम्मीद कर रहे हैं कि वह ‘मिसेज ग्लोब’ का खिताब जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी, बल्कि विश्व पटल पर भारतीय महिलाओं की गरिमा और सम्मान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी. उनकी जीत के साथ एक बार फिर भारत का नाम पूरी दुनिया में गूंजेगा और यह साबित होगा कि भारतीय महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.