menu-icon
India Daily

Mrs. Globe International: विदेशी मुल्क में अनुराधा गर्ग ने लहाराया भारतीय तिरंगा, जीता 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' का खिताब

Mrs. Globe International: वैश्विक मंच पर भारत के परचम लहराते हुए अनुराधा गर्ग ने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव राजधानी दिल्ली के द पार्क होटल में धूमधाम से मनाया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mrs. Globe International
Courtesy: Social Media

Mrs. Globe International: वैश्विक मंच पर भारतीय नारी की शक्ति और सौंदर्य का परचम लहराते हुए अनुराधा गर्ग ने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का उत्सव राजधानी दिल्ली के द पार्क होटल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराधा की उपलब्धि को न केवल सराहा गया, बल्कि इसे भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक भी बताया गया. 

अनुराधा गर्ग ने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे शानदार मंच पर न सिर्फ अपनी सुंदरता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई और नारी शक्ति को भी बखूबी प्रस्तुत किया. उनकी दमदार उपस्थिति, दृढ़ संकल्प और भारतीय मूल्यों के लिए समर्पण ने उन्हें इस कॉम्पिटिशन में अव्वल स्थान दिलाया. अनुराधा की यह जीत केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने का साहस रखती हैं.

फैंस ने बढ़ाया उत्साह

जब अनुराधा इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थीं, तो उनके फैंस का हुजूम उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उमड़ पड़ा था. एयरपोर्ट के आसपास उनके नाम और तस्वीरों से सजे बैनर-पोस्टर नजर आए, जो उनके प्रति लोगों के अपार प्रेम और समर्थन का प्रतीक थे. उनके शुभचिंतक न केवल उनकी जीत की कामना कर रहे थे, बल्कि इस वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए दुआएं भी मांग रहे थे. 

इस ऐतिहासिक पल में मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा भी अनुराधा के साथ मौजूद थीं. मोहिनी ने भारतीय सुंदरियों को मार्गदर्शन देने में हमेशा अहम भूमिका निभाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने गर्व के साथ कहा, 'अनुराधा गर्ग प्रेरणा की किरण हैं. वह भारतीय महिलाओं के साहस, शान और नारीत्व का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करती हैं. हमें आज यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि उन्होंने 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' की विजेता बनकर भारत को गौरवान्वित किया है.'

अनुराधा का आभार और संदेश

अपनी जीत पर खुशी और कृतज्ञता जताते हुए अनुराधा गर्ग ने कहा, 'वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार और जिम्मेदारी भरा काम था. मुझे खुशी है कि इस वैश्विक मंच पर मैं हमारे देश की सांस्कृतिक सुंदरता और भारतीय महिलाओं की ताकत को बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकी. यह सिर्फ़ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला की है, जो सपने देखती और उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखती है.'