menu-icon
India Daily

Anupamaa Upcoming: अनुज के हत्यारे को ढूंढ़ने जाएगी अनु, प्रेम-राही ने छोड़ा कोठारी का घर, अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मेकर्स ने अपने फैंस के लिए बड़ा झटका प्लान किया है. मोती बा राही का एडमिशन फॉर्म जला देते हैं और प्रेम अपना आपा खो देता है. वह कोठारी हाउस छोड़ने का फैसला करता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupamaa Upcoming
Courtesy: social media

Anupamaa Upcoming: अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है. प्रेम और राही ने काफी हंगामे के बाद शादी की और अब मोती बा और पराग उनके विवाहित जीवन में परेशानी पैदा कर रहे हैं. प्रेम और राही का मुंबई जाने का सपना टूट जाता है क्योंकि मोती बा उनका पत्र जला देते हैं और उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है.

अनुज के हत्यारे को ढूंढ़ने जाएगी अनु

प्रेम मोती बा का सामना करता है और वह उनके सामने सच्चाई बताती है. वह बताती है कि कैसे उसने जानबूझकर पत्र फाड़ दिया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि प्रेम और राही मुंबई जाएं. वह यह भी कहती है कि वह और पराग नहीं चाहते कि वे अनु की रसोई में काम करें. सच्चाई जानने के बाद अनुपमा मोती बा को डांटती है. राही मोती बा से पूछती है कि प्रेम से शादी करने से पहले वह काम के खिलाफ नहीं थी. राही प्रेम के साथ खड़ी होती है क्योंकि वह एक बड़ा फैसला लेता है. वह तुरंत घर छोड़ने का फैसला करेगा.

मोती बा प्रेम के फैसले से हैरान हैं और राही से उसे समझाने के लिए कहती हैं. लेकिन, राही ऐसा करने से मना कर देती है. वह घर छोड़ने और सभी को हैरान करने की बात भी करेगी. पराग अपना आपा खो देता है और वह अनुपमा को सब कुछ बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराता है. वह उस पर घर में आग लगाने का आरोप लगाएगा और उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देगा. दूसरी ओर अनुपमा को राघव से जुड़ाव महसूस होता है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अनुज की हत्या के लिए सजा काट रहा है.

अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा राघव की सच्चाई का पता लगाती नजर आएंगी और साथ ही राघव और अनुज के बीच एक अजीबोगरीब कनेक्शन भी पाएंगी. वह राघव को जेल से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेगी. आगे के अपकमिंग एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा.