menu-icon
India Daily

Anupamaa Twist: मोहित का कालाचिट्ठा खोलेगी अनुपमा, शो में आए इस ट्वि्स्ट से मचेगा बवाल

'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में पराग, ख्याति के साथ मिलकर जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाता है. दूसरी तरफ मोती बा उसे जलाने की कोशिश करती है. 'अनुपमा' के मौजूदा एपिसोड में मोहित प्रेम की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला देता है और उसकी जिंदगी बर्बाद करने का प्लान बनाता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupamaa Twist:
Courtesy: social media

Anupamaa Twist: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में पराग, ख्याति के साथ मिलकर जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाता है. दूसरी तरफ मोती बा उसे जलाने की कोशिश करती है. 'अनुपमा' के मौजूदा एपिसोड में मोहित प्रेम की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला देता है और उसकी जिंदगी बर्बाद करने का प्लान बनाता है. लेटेस्ट ट्विस्ट में, प्रेम के कपड़ों पर खून के धब्बे बताते हैं कि मोहित की बदला लेने की प्लानिंग शुरू हो गई है.

मोहित का कालाचिट्ठा खोलेगी अनुपमा

मौजूदा ट्रैक में मोहित अकेले लौटता है और राही को प्रेम के ठिकाने के बारे में चिंता में छोड़ देता है. दूसरी ओर अंश अनुपमा को गुंडों के साथ प्रेम की लड़ाई का एक वायरल वीडियो दिखाता है. अचानक राही का मंगलसूत्र टूट जाता है और मोती बा उसे समझाती हैं. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा प्रेम के कपड़ों को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने का आइडिया देती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खून किसका है.

शो में आए इस ट्वि्स्ट से मचेगा बवाल

लेकिन, मोती बा बीच में आती है और एकमात्र सबूत जला देती है जबकि मोहित उसे चुपके से देखता है. दूसरी ओर, पराग, ख्याति, मोहित और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाता है. 

मोती बा को लगेगा शॉक्ड

इस बीच, माही को पता चलता है कि प्रेम जेल से रिहा हो गया है और वह मिठाई का डिब्बा लाने के लिए दौड़ पड़ती है. मोती बा और बाकी लोग माही को नाचते और प्रेम की वापसी का जश्न मनाते देख चौंक जाते हैं. 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स इस सीरियल के हर एक एपिसोड में नया मोड़ लाकर दर्शकों को खूब एंटरटेन करते है.