Anupamaa Upcoming Twist: पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में दर्शकों के लिए मेकर्स नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब ख्याति का बेटा मोहित कोठारी हवेली में जाता है तो वह प्रेम से नफरत करता है और उसकी जिंदगी को तबाह करने की कसम खाता है. लेकिन जल्द ही प्रेम और राही चौंक जाएंगे, जब पुलिस मोहित को गिरफ्तार कर लेगी.
राही और अनु की जिंदगी हो जाएगी बर्बाद?
राजन शाही का शो 'अनुपमा' अपनी दिलचस्प कहानी के कारण दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा है. शो में मनीष गोयल और रणदीप राय जैसे बेहतरीन कलाकारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने किरदार को पूरी तरह से जिंदा किया है. लेटेस्ट एपिसोड में मोहित राही को गुंडों से बचाता है और उसे कोठारी हवेली ले आता है. वहां ख्याति मोहित को देखकर चौंक जाती है.
दूसरी ओर अनुपमा जो लंबे समय बाद राघव को उसकी मां से मिलवाती है, राही को सलाह देती है कि वह राघव से दूर रहे. राघव की मां अनुपमा को बताती है कि उसका बेटा गलत आरोपों में जेल में था, और अनु उसकी मदद करने की कोशिश करती है. मोहित अपनी साजिशों का खुलासा करता है और पराग कोठारी के बिजनेस का हिस्सा बनने के लिए कई चालें चलता है. वह गौतम से नौकरी मांगता है और फिर अकाउंटेंट अचानक गायब हो जाता है.
हत्या के आरोप में प्रेम की होगी गिरफ्तारी
कुछ समय बाद पराग मोहित को अकाउंटेंट की नौकरी दे देता है. इस बीच कोई प्रेम के पुराने सामान को आग लगाकर नष्ट कर देता है, जिससे राही हैरान रह जाती है और सोचती है कि क्या वह व्यक्ति अब प्रेम को निशाना बना रहा है. मोहित के असली इरादे फिलहाल साफ नहीं हुए हैं, लेकिन वह प्रेम, राही और अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने के लिए कोठारी हवेली में घुसने का प्लान बना रहा है. आने वाले एपिसोड्स में पुलिस अनुपमा के घर आकर प्रेम को गिरफ्तार कर सकती है.