Anupamaa Serial Update: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इस सीरियल ने अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों को कभी निराश नहीं किया है. हाल ही के एपिसोड में भी आपको देखने को मिलेगा कि मोहित प्रेम की ड्रिंक में नशे की गोली डाल देगा. आज के एपिसोड में फैंस ने देखा कि राघव का सपोर्ट करने के कारण अनु को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रेम के खिलाफ मोहित का प्लान अब सीरियल में और भी बड़े ट्विस्ट लाने वाला है.
प्रेम की ड्रिंक में नशे की गोली डाल देगा मोहित
रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टीवी सीरियल टीआरपी चार्ट में सबसे पहले नंबर पर रहता है. मनीष गोयल ने हाल ही में शो में एंट्री ली और अनु के लिए एक नई चुनौती लेकर आए. उनके किरदार राघव को झूठे आरोपों में जेल भेजा गया था. हालांकि अब वह जेल से बाहर है. लेकिन स्ट्रगल कर रहा है क्योंकि कुछ लोग उसे शांति से रहने के लिए तैयार नहीं हैं. अनु उसकी हर मदद करने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसकी हरकतें अब उसके और शाह के लिए मुसीबत लेकर आई हैं.
'अनुपमा' के आज के एपिसोड में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलता है क्योंकि हर कोई अनु के राघव का सपोर्ट करने के फैसले का विरोध करता है. लीला और बाकी के लोग राघव के पास रहने से सहमत नहीं हैं. अनु द्वारा सभी से राघव को एक मौका देने के लिए कहने के बावजूद सभी इसके खिलाफ हैं.
शो की कहानी लेगी नया मोड़
इस बीच आज के एपिसोड में हम वसुंधरा को शाह के घर जाते हुए देखते हैं. यह नवरात्रि फंक्शन के लिए है. वसुंधरा आरती करती है, हालांकि वह राघव के होने की वजह से बेचैन है. वह शाह के घर भी आता है, लेकिन अंदर जाने से परहेज करता है क्योंकि उसे लगता है कि इससे अनु की परेशानी बढ़ सकती हैं.