Anupamaa Twist: 'अनुपमा' सीरियल सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. रूपाली गांगुली घर-घर में छा गई हैं क्योंकि वह अपने किरदार को बखूबी निभा रही हैं. वह अब सबसे पॉपुलर टेलीविजन हस्तियों में से एक हैं. शो में उनका दमदार अभिनय ही उन्हें ट्रेंड करता रहता है.
अनु ने बा को सपोर्टिव सास न होने के लिए लगाई फटकार
अनुपमा के हालिया एपिसोड में उन्होंने एक बार फिर अपने दमदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया क्योंकि उन्होंने अपनी सास लीला को खूब लताड़ लगाई. अनु ने अपना आपा खो दिया क्योंकि वसुंधरा ने विश्वविद्यालय का पत्र जलाकर राही के पंख काटने की कोशिश की. वह नहीं चाहती कि 'घर की बहू' पेशेवर रूप से सफल हो. बल्कि वह चाहती है कि राही खुद को घर के कामों में लगा ले.
Jst so relatable here in #Anupamaa fd....@TheRupali What a performer.. Bow down 🫡🫡❣️
When two exceptional artist take the lead... Moti Baa and Anudi 👏👏#Anupamaa #RupaliGanguly pic.twitter.com/wV3rU1DD5i
— Edits_by_Avani♥️ Rups is Love (@ravalavi) March 19, 2025
अनुपमा (रूपाली गांगुली) बेहद गुस्सा हो जाती है क्योंकि लीला वसुंधरा के फैसले का सपोर्ट करती है. वह बा (लीला) के खिलाफ भड़कती है और याद करती है कि कैसे उसने उसे अपने सपने हासिल नहीं करने दिए. वह बताती है कि कैसे लीला ने उसे अमेरिका जाने की परमिशन नहीं दी जब वह डांस सीखना चाहती थी और जब भी उसने आजाद होने की कोशिश की, तो उसने उसका सपोर्ट नहीं किया. उसने अपने बच्चों को भी सपोर्टिव नहीं होने के लिए फटकार लगाई. वह कहती है कि केवल अनुज कपाड़िया और समर ने उसका सपोर्ट किया है. अनुपमा साफ कहती है कि वह इतिहास को दोहराने नहीं देगी.
अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट
'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम प्रेम और राही को एक बड़ा कदम उठाते हुए देखेंगे. वे कोठारी हवेली छोड़कर अपने घर में रहने का फैसला करेंगे. हालांकि उन्हें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वे अपने दम पर रहने का फैसला करते हैं.