Anupamaa Serial Update: राघव को आत्महत्या करने से बचाएगी अनुपमा, सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जानें क्या होगा?
सीरियल 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में हम देखते हैं कि सभी राही के लिए परेशान हैं. अनु और प्रेम राही की हालत के लिए खुद को दोषी मानते हैं. शो में नया किरदार राही की जान बचाने के लिए आगे आते हैं.

Anupamaa Serial Update: 'अनुपमा' टीवी सीरियल में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं. हालांकि हाल के दिनों में कई नई कहानी ने शो में बड़ा ट्विस्ट ला दिया है. पराग कोठारी और परिवार ने अनुपमा में एक नया तड़का लगाया है. 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि राही के अस्पताल में भर्ती होने से सभी परेशान हैं. राघव ने गलती से उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया. फिर उसने ख्याति को फोन किया और राही की चोट के बारे में बताया. ख्याति और पराग राही को अस्पताल ले गए.
राघव को आत्महत्या करने से बचाएगी अनुपमा
एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आज डॉक्टर अनु को बताते हैं कि राही की जान खतरे में है और उसे तुरंत खून की जरूरत है. तनाव बढ़ता है क्योंकि ओ-नेगेटिव खून उपलब्ध नहीं है. पराग आगे आता है और खून डोनेट करता है.'अनुपमा' पराग के इस कदम के लिए बहुत आभारी है. वह राही की जान बचाता है. यहां तक कि प्रेम भी राही को बचाने के लिए अपने पिता का शुक्रिया अदा करता है. पराग और ख्याति अनुपमा को यह कहते हुए समझाते हैं कि राही उनकी भी बेटी है.
इस सबके बीच वसुंधरा जोर देती है कि प्रेम और राही कोठारी हवेली में वापस लौट आएं. वह राही की शर्त का इस्तेमाल अपने पोते को वापस अपने घर लाने के लिए करती है. हालांकि प्रेम मना कर देता है. दो दिन बाद पराग, ख्याति और वसुंधरा को पता चलता है कि अनु सेंट्रल जेल में कैदियों को डांस सिखा रही है. वे इस काम को पसंद नहीं करते है. वसुंधरा गुस्सा हो जाती है. यहां तक कि लीला भी अनु से सभी की सेफ्टी के लिए काम छोड़ने को कहती है.
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जानें क्या होगा?
'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में प्रदीप राय उर्फ मोहित की एंट्री होगी. वह राही को गुंडों से बचाएगा. दूसरी ओर 'अनुपमा' राघव को आत्महत्या करने से बचाएगी और उससे वादा करेगी कि वह उसे उसकी मां से मिलाने में मदद करेगी.
Also Read
- Natasa Stankovic Love: हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नए प्यार की खोज में नताशा स्टेनकोविक? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
- Sonu Sood Wife Accident: मुंबई-पुणे हाईवे पर सोनू सूद की पत्नी और साली का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, सामने आया हादसे का वीडियो
- Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ शुरुआत, कुछ ही घंटों में बिक गए करोड़ों टिकट