menu-icon
India Daily

राघव को शाह घर में रखने के लिए अनु होगी राजी, बा-राघव के सामने आएगा चौंकाने वाला अतीत, 'अनुपमा' में आएंगे ये महा ट्विस्ट

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा, जब अनुपमा राघव को अपने घर में रहने की परमिशन देती है. जबकि लीला अनु के इस कदम को एक अभिशाप मानती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupamaa Upcoming Twist
Courtesy: social media

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा, जब अनुपमा राघव को अपने घर में रहने की परमिशन देती है. जबकि लीला अनु के इस कदम को एक अभिशाप मानती है. इस बीच, मोती बा राघव और लीला को देखकर चौंक जाती हैं, जिससे उनके अतीत से जुड़े कुछ राज सामने आते हैं.

राघव को शाह घर में रखने के लिए अनु होगी राजी

फिलहाल में 'अनुपमा' की कहानी में दो नए किरदारों को पेश किया गया है. जिसमें राघव और मोहित ने एंट्री ली है. इन दोनों का अनुपमा और कोठारी परिवार के साथ एक रहस्यमयी अतीत है, जो दर्शकों के लिए दिलचस्प ट्विस्ट ला सकता है. आने वाले एपिसोड में 'अनुपमा' की एक तस्वीर वायरल हो जाती है, जिसमें वह केंद्रीय जेल के कैदियों, पुलिस अधिकारियों और एक मंत्री के साथ दिख रही हैं.

 राही यह फोटो कोठारी परिवार को दिखाती है. जब मोती बा राघव को देखती हैं, तो उनकी रिएक्शन बदल जाता है और वह अपने अतीत को लेकर कुछ सच्चाइयां छुपाने की कोशिश करती हैं. हाल के एपिसोड में मोती बा घबराई हुई दिखाई देती हैं और एक गहरी घबराहट का हिंट देती हैं. वह अचानक बेहोश हो जाती हैं और अपनी छाती पकड़ लेती हैं. परिवार तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ता है और राही सोचती है कि शायद फोटो की वजह से मोती बा घबराई होंगी.

क्या अनुपमा के करीब आएगा राघव?

इस बीच ख्याति राही को बताती है कि पराग ने प्रेम की सेफ्टी के लिए आदेश दिया है, जिससे मोहित परेशान हो जाता है. राघव को अनुपमा की रसोई में मदद करते हुए देखा जाता है और शाह हाउस में मोती बा आरती शुरू करती हैं. राघव अचानक उसकी आवाज सुनकर घबराया हुआ महसूस करता है और अपनी डर को दबाते हुए शाह हाउस पहुंचता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राघव अनुपमा के करीब आता है और क्या उनका रिश्ता नया मोड़ लेगा?