TRP List: 'अनुपमा' ने सलमान के शो को पछाड़ बनाई अपनी पहली जगह, सामने आई इस हफ्ते की TRP लिस्ट
TRP List: शोज की हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट आती है तब ही पता चलता है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. तो चलिए जानते हैं किस शो ने इस बार अपनी नंबर 1 पर जगह बनाई है.
नई दिल्ली: टीवी शोज काफी वक्त से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. ऐसे में दर्शक भी खुद को टीवी देख के इंटरटेन करते हैं. ऐसे में हर कोई अपने फेवरेट सीरियल को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करता है. अब इस बीच किस शो को कितना देखा गया और कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है ये तो जब शोज की हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट आती है तब ही पता चलता है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. तो चलिए जानते हैं किस शो ने इस बार अपनी नंबर 1 पर जगह बनाई है.
बिग बॉस 17
वहीं सलमान खान के शो बिग बॉस 17 की बात करें तो उसे काफी पसंद किया जा रहा है. शो का जल्द फिनाले आने वाला है ऐसे में अगर इस शो की बात करें तो यह टीआरपी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. शो के 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और अब देखना ये हैं कि इस बार कौन विनर बनता है.
Also Read
- Australian Open 2024: आर्यना सबालेंका ने जीता लगातार दूसरा खिताब, फाइनल में चीन की झेंग किनवेन को रौंदा
- Bihar Politics: अटकलों के बीच डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, नीतीश कुमार ने लिए कही ये बड़ी बात
- Bobby Deol: 'लड़की करे तो सरकारी, लड़का करे तो गद्दारी.' बॉबी देओल के गाल पर फीमेल फैन ने किया KISS; भड़के फैंस