IPL 2025

Anupama Spoiler: अनुपमा और अनुज की नाक के नीचे मालती देवी चलेगी अपनी चाल, क्या होगी अपने मंसूबे में कामयाब

Anupama Spoiler: शो में अनुपमा के सामने रोमिल की ऐसी हरकत सामने आएगी जिसको देखकर वो हैरान रहने वाली है. एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज ने समर के कातिल को सजा दिला दिया है वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में अभी भी हाई वोल्टेज ड्रामे चल रहे हैं.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: अनुपमा सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अब नया भूचाल आने वाला है जो कि अनुपमा को हैरान करने वाला है. शो में अनुपमा के सामने रोमिल की ऐसी हरकत सामने आएगी जिसको देखकर वो हैरान रहने वाली है. एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज ने समर के कातिल को सजा दिला दिया है वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में अभी भी हाई वोल्टेज ड्रामे चल रहे हैं.

डिप्रेशन में है वनराज

जहां एक तरफ वनराज डिप्रेशन में है वहीं दूसरी तरफ तोषू और किंजल अपने यूएएस जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इधर मालती देवी भी कपाड़िया हाउस को पाने की पूरी प्लानिंग कर रही है. वह अपने मंसूबे इरादों को पूरा करने की हर कोशिश कर रही है. आने वाले एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि कैसे मालती देवी अनुपमा और अनुज की नाक के नीचे से एक और चाल चलेगी जिस कारण पूरे शो में हंगामा होता हुआ दिखाई देगा.

मालती देवी चलेगी अपनी चाल

इधर अनुपमा अनुज के घर पर काव्या की गोद भराई की तैयारी कर रही है जो कि मालती देवी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और वह हर मुमकिन कोशिश करती है कि इसे किसी तरह से रोक दिया जाए. मालती देवी जब बहुत सारे सवाल जवाब करती है तब उसे बताया जाता है कि शाह हाउस में कोई है नहीं इसलिए ये सब हो रहा है.

किंजल-तोषू पर बरसेगी अनुपमा

इधर अनुपमा किंजल और तोषू पर भी काफी बरसती है और वह किंजल को कहती हैं कि जब तुम मां बनने वाली थी तब काव्या ने तुम्हारे लिए कितना किया था और आज जब उसे तुम्हारी जरूरत है तो तुम जा रही हो.

India Daily