menu-icon
India Daily

Anupama Serial Spoiler: फिर होगी अनुपमा-अनुज की राहें जुदा, मिसकैरेज के बाद डिंपी लेगी इनसे अपना बदला

Anupama Serial Spoiler: फैंस शो के नए प्रोमो पर काफी भड़के हुए है. अब आपको बता दें कि अपने बेटे के गम में अनुपमा इतनी डूब जाएगी कि उसकी काफी तबीयत खराब हो जाएगी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Anupama Serial Spoiler: फिर होगी अनुपमा-अनुज की राहें जुदा, मिसकैरेज के बाद डिंपी लेगी इनसे अपना बदला

नई दिल्ली: अनुपमा सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में आपको हमने बताया कि कैसे समर की मौत की खबर से अनुपमा और अनुज के रिश्ते में दरार आने वाली है और फैंस इससे काफी नाराज है. फैंस का कहना हैं हर बार दोनों को अलग कर देने से शो में टीआरपी नहीं आने वाली है. फैंस शो के नए प्रोमो पर काफी भड़के हुए है. अब आपको बता दें कि अपने बेटे के गम में अनुपमा इतनी डूब जाएगी कि उसकी काफी तबीयत खराब हो जाएगी.

अनुपमा की बिगड़ी तबियत

दरअसल, शो में अनुपमा अपने बेटे को खोने के गम से इतना ज्यादा रोती हैं कि वह अपनी तबियत खराब कर लेती है. उधर अनुपमा ने अनुज को कह दिया कि उसको वो जब भी देखती हैं उसको अपना बेटा याद आता है जिससे अनुज पूरी तरह से टूट गया है. अब आने वाला समय बताएगा कि अनुपमा और अनुज का रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा. वहीं आपको बताएं तो शो में डिंपी का भी मिसकैरेज होने वाला है जिसके बाद डिंपी अनुपमा से बदला लेने का फैसला करेगी.

फिर होंगी अनुज-अनुपमा की राहें जुदा

अनुपमा के नए प्रोमो में दिखाया गया था कि कैसे अनुपमा अपने बेटे की तस्वीर लेकर उसे याद कर रही होती है. उसकी ये हालत देखकर अनुज परेशान हो जाता है और उससे पूछता हैं कि तुम ठीक हो जिसके बाद अनुपमा ऐसा रिप्लाई देती हैं कि हर किसी के होश उड़ जाते हैं और फैंस को भी ये प्रोमो नहीं पसंद आया. अब अनुपमा और अनुज दोनों फिर से अलग हो जाएंगे और अब इनकी जिंदगी क्या मोड़ लेगी ये देखने वाली बात होगी.