menu-icon
India Daily

Anupama Serial Spoiler: अनुज नहीं गुरु मां हैं समर की मौत की वजह!, क्या होगा अनुपमा का अगला फैसला

Anupama Serial Spoiler: अनुपमा इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पाती है और वह टूट जाती है. तभी वनराज समर की मौत का जिम्मेदार अनुज को ठहराता है यह सुनने के बाद अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. अब शो में एक अलग ट्विस्ट आने वाला है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Anupama Serial Spoiler: अनुज नहीं गुरु मां हैं समर की मौत की वजह!, क्या होगा अनुपमा का अगला फैसला

नई दिल्ली: अनुपमा सीरियल में आपको पलक झपकते ही ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. शो में अभी हाल ही में दिखाया गया कि कैसे शाह परिवार के यहां नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी मातम में बदल गई जब समर की लाश घर आई. समर की बॉडी को देखकर पूरा शाह हाउस बुरी तरह से टूट जाता है. खासतौर पर अनुपमा इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पाती है और वह टूट जाती है. तभी वनराज समर की मौत का जिम्मेदार अनुज को ठहराता है यह सुनने के बाद अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. अब शो में एक अलग ट्विस्ट आने वाला है.

अनुज नहीं बल्कि कोई और है समर की मौत का जिम्मेदार

दरअसल, वनराज अनुज पर समर की मौत का इल्जाम लगाएगा लेकिन असलियत में अनुज नहीं बल्कि मालती देवी यानी अनुज की मां गुरु मां समर की मौत की जिम्मेदार है. अनुज का नाम सुनकर अनुपमा हैरान जरूर होती है लेकिन वो अपने पति का साथ देगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अनुपमा अब इस बड़ी समस्या का कैसे सामना करेगी और साथ ही समर की मौत के बाद अब अनुज और अनुपमा का रिश्ता आगे क्या मोड़ लेगा ये भी देखने वाली बात है.

डिंपी अनुपमा की बनेगी बड़ी दुश्मन

वहीं आपको बता दें कि इन सब के कारण डिंपी अनुपमा से और भी नफरत करने लगेगी और इसका बदला लेने की कोशिश करेगी. डिंपी का ऐसा मानना है कि ये सब कुछ अनुपमा के कारण हुआ है और साथ ही समर की पत्नी डिंपी अनुज को इसके लिए माफ करने को तैयार भी नहीं होती है. वहीं इन सब से मालती देवी और अनुज के रिश्ते में और खटास आएगी क्योंकि समर की मौत की कड़ी मालती देवी से जुड़ी हुई है जो कि हमें आने वाले समय में पता चलेगी.