नई दिल्ली: अनुपमा सीरियल धीरे-धीरे एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न के साथ टीआरपी में नंबर 1 पर बना हुआ है. आपको बता दें कि शो में दिखाया गया कि डिंपी मां और समर पिता बनने वाला है. समर इस बात को सुनकर खुश हो जाता है और कहता हैं कि मैं एक अच्छा पिता बनकर दिखाऊंगा. पूरे शाह हाउस में जश्न का माहौल है लेकिन अनुपमा की जिंदगी में खुशियां तो काफी कम समय के लिए ही होती है क्योंकि शो में एक नया भूचाल आने वाला है जिसको सुनकर हर कोई हैरान होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि अब शो में क्या खास होने वाला है.
दरअसल, शो में दिखाया जाएगा कि एक तरफ शाह हाउस में सब खुश हो रहे हैं और दूसरी तरफ ये खुशियां गम में बदलने वाली है क्योंकि अनुपमा का लाडला बेटा समर मरने वाला है और ये देखकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अनुपमा बेटे को पैरों में आने के बजाए कंधे पर आते हुए देखेगी. वहीं डिंपी जो मां बनने वाली है वो भी ये देखकर पूरी तरह से टूट जाएगी. अब आने वाले समय पर पता चलेगा कि शो किस मुकाम पर जाकर पहुंचेगा.
दरअसल, अनुज का बर्थडे होता है जिसको सभी घरवाले मना रहे होते है. वहीं दूसरी तरफ सब समर से पिता बनने पर पार्टी देने को कहते हैं जिस पर समर कहता है ठीक है चलिए. फिर सब बाहर जाते तो हैं खुशी से लेकिन आते वक्त सब गम में होते हैं. इसका कारण समर की मौत होती है जिसको देखकर अनुपमा पूरी तरह से टूट जाती है. तभी वनराज कहता है कि समर की मौत का जिम्मेदार अनुज है जिसको सुनते ही अनुपमा हैरान हो जाती है.